IND Vs AUS Brisbane Test: शार्दुल-सुंदर के नाम रहा आज का दिन, ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रन की बढ़त

IND Vs AUS Brisbane Test Day 3 Highlights: ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन इंडिया के नाम रहा. इंडिया ने शार्दुल ठाकुर और सुंदर के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 336 रन बनाए. तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 54 रन की बढ़त है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Jan 2021 01:11 PM
ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. डेविड वार्नर 20 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 54 रन की बढ़त है. लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन इंडिया के नाम रहा. शार्दुल-सुंदर की 118 रन की पार्टनरशिप ने इंडिया को मैच में वापस ला दिया. इंडिया ने पहली पारी में 336 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और वह 33 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा. चौथे और पांचवें दिन भारी बारिश की आशंका है. लेकिन इंडिया अब मैच में बना हुआ है. चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा.
सिराज के पिछले ओवर में वार्नर ने तीन चौके जड़े थे. इंडिया ने इसलिए गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है और सुंदर को बॉलिंग के लिए लाया गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच ओवर के बाद 20 रन है. वार्नर 17 गेंद में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 53 रन की हो गई है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और हैरिस पारी का आगाज करने उतरे हैं. इंडिया ने सिराज और नटराजन को गेंदबाजी का जिम्मा दिया है. सिराज के दूसरे ओवर में वार्नर ने तीन चौके जड़ दिए हैं. वार्नर पिछली तीन पारियों में नाकाम रहे हैं और वह इस मौके को भुनाना चाहते हैं. अगर वार्नर तेजी से रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में एक मौका बन सकता है.
इंडिया की पहली पारी 336 रन पर समाप्त हो गई है. हेजलवुड ने सिराज को बोल्ड करके इंडिया की पहली पारी को समेटा. हेजलवुड पहली पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे. इंडिया की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. इसके अलावा डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 62 रन की पारी खेली. इंडिया ने 6 विकेट सिर्फ 186 रन पर गंवा दिए थे. लेकिन सातवें विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई 118 रन की पार्टनरशिप ने इंडिया को मैच में वापस ला दिया. ऑस्ट्रेलिया आज ही अपनी दूसरी पारी का आगाज करेगी. ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन 10 ओवर का खेल और देखने को मिल सकता है.
इंडिया ने 161 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद शानदार तरीके से वापसी की है. शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने इंडिया को मैच में वापस ला दिया. इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 332 रन है और वह ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में सिर्फ 37 रन ही पीछे है.
सुंदर 62 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट रहे हैं. स्टार्क की गेंद पर ग्रीन ने उनका कैच पकड़ा. लेकिन सुंदर की पारी ने इंडिया को मैच में वापस ला दिया है. सुंदर ने अपने डेब्यू मैच में 144 गेंद खेलते हुए 62 रन बनाए. इंडिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 328 रन है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब केवल 41 रन की बढ़त ही बाकी है.
सैनी 5 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर स्मिथ को कैच थमाकर आउट हो गए हैं. इंडिया ने 320 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 49 रन पीछे है. सुंदर हालांकि एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं और उन्होंने 60 रन बनाए हैं. सिराज बल्लेबाजी करने आए हैं और उन्होंने आते ही चौका जड़कर खाता खोला है.
शार्दुल का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंडिया को जल्द समेटने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सुंदर ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन है. सुंदर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. कमिंस और हेजलवुड गेंदबाजी कर रहे हैं.
लिएन की गेंद पर सुंदर ने शानदार छक्का जड़ा हैै. सैनी के क्रीज पर आने के बाद से सुंदर सीनियर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और स्ट्राइक अपने पास रख रहे हैं. 7 विकेट के नुकसान पर इंडिया का स्कोर 319 रन है. सुंदर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. दबाव अब ऑस्ट्रेलिया के ऊपर है.
ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार विकेट मिल गया है. कमिंस ने शार्दुल को बोल्ड करके 123 रन की पार्टनरशिप का अंत किया. सुंदर हालांकि अभी भी 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैनी सुंदर का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं. इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 309 रन है.
कमिंस के ओवर से सात रन आए. इंडिया का स्कोर 300 के पार हो गया है. 99 ओवर में इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 304 रन बना लिए हैं. शार्दुल ठाकुर और सुंदर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. शार्दुल 64 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 53 रन बना चुके हैं. सातवें विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 118 रन की साझेदारी हो चुकी है. इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से अब सिर्फ 65 रन ही पीछे है.
वॉशिंगटन सुंदर ने अभी अपने पहले मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. सुंदर और शार्दुल ने ऐसे वक्त पर अर्धशतक जड़े हैं जब इंडिया बेहद ही मुश्किल स्थिति में नज़र आ रही थी. लेकिन अब इंडिया ने मैच में जोरदार वापसी की है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 292 रन है. शार्दुल 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि सुंदर 50 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी में केवल 77 रन की बढ़त बची है.
शार्दुल ठाकुर ने लिएन को छक्का जड़कर अपनी पहली फिफ्टी पूरी की है. शार्दुल ने सुंदर के साथ मिलकर इंडिया को मैच में वापस ला दिया है. इंडिया का स्कोर 290 रन हो चुका है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 80 रन की बढ़त ही बची है.
टी के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने लिएन को गेंदबाजी पर लगाया है. इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन से आगे अपने स्कोर बोर्ड को बढ़ा रही है. सुंदर के पास अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ने का अच्छा मौका है.
शार्दुल ठाकुर और सुंदर के बीच हुई पार्टनरशिप ने इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाल दिया है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन है. शार्दुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 38 रन पर पहुंच चुके हैं. टी सेशन में इंडिया ने मयंक अग्रवाल और पंत के विकेट गंवाए. कमिंस नई गेंद मिलने के बावजूद असरदार साबित नहीं हो रहे हैं.
इंडिया का स्कोर 250 के पार हो गया है. शार्दुल ठाकुर ने कमिंस के ओवर में दो चौके जड़े हैं. टी टाइम तक इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन है. शार्दुल और सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
शार्दुल-सुंदर की पार्टनरशिप इस सीरीज का नतीजा तय करने में अहम साबित हो सकती है. चौथे और पांचवें दिन ब्रिस्बेन में भारी बारिश हो सकती है. इसलिए मैच के ड्रॉ होने की संभावना काफी ज्यादा है. इंडिया 6 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना चुका है. शार्दुल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 38 रन पर पहुंच चुके हैं. नई गेंद से 6 ओवर होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया है.
शार्दुल और सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन है. इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 130 रन पीछे हैं. शार्दुल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 35 रन बना चुके हैं. नई गेंद से तीन ओवर गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को विकेट नहीं मिला है.
हेजलुवड के ओवर से 8 रन आए. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन हो चुका है. शार्दुल और सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. सुंदर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शार्दुल 23 पर पहुंच चुकी हैं. पंत का विकेट गंवाने के बाद इंडिया मुश्किल में था लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है.
नई गेंद इश्यू होने में सिर्फ एक ओवर बाकी है. इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए हैं. सुंदर अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाजी की वजह से ही सुंदर को कुलदीप यादव के स्थान पर प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया. शार्दुल ने भी 15 रन बनाकर सुंदर का अच्छा साथ दिया है. सुंदर 28 रन पर खेल रहे हैं.
सुंदर और शार्दुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. सातवें विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन है. सुंदर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छे शॉट लगाए हैं.
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो चुका है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 215 है. सुंदर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शार्दुल 12 रन पर पहुंच चुके हैं. इंडिया पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 154 रन पीछे है. स्टार्क और लिएन का गेंदबाजी करना जारी है.
72 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 205 रन है. शार्दुल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर का स्कोर भी 12 ही है. स्टार्क और लिएन ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की नज़रें कम से कम 150 रन की बढ़त हासिल करने पर होंगी.
शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बैटिंग का आगाज दुनिया के नंबर एक गेंदबाज कमिंस को छक्का जड़कर किया है. कमिंस के पिछले ओवर में ठाकुर ने एक चौका भी जड़ा. इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है और उसने 6 विकेट गंवाए हैं. सुंदर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. 23 रन बनाकर पंच पवेलियन वापस लौट गए हैं. हेजलवुड की गेंद पर ग्रीन ने बेहतरीन कैच लिया है. इंडिया ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन है. लंच सेशन के बाद 7 ओवर के खेल में ही इंडिया अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुके है.
रिषभ पंत अपना नेचुरल गेम खेल रहे हैं और उन्होंने लंच के बाद आते ही गेंदबाजों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. कमिंस के पिछले ओवर में पंत ने दो चौके लगाए. इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन है. पंच 23 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुंदर 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. पंत टेस्ट क्रिकेट में एक हजार पूरे करने से एक रन दूर हैं.
सुंदर और पंत दोनों अब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. लंच के बाद पांच ओवर का खेल हो चुका है. इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन है. सुंदर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पंत 12 रन बना चुके हैं. यह सेशन इस मैच का नतीजा तय करने में बेहद ही निर्णायक साबित होने वाला है.
लंच सेशन के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी मिली है. मयंक अग्रवाल हेजलवुड की गेंद पर स्मिथ के हाथों में कैच थमाकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 163 रन है. पंत का साथ देने के लिए सुंदर क्रीज पर आए हैं. मयंक अग्रवाल का विकेट इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है.
तीसरे दिन का लंच हो गया है. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 161 रन है. इंडिया ने इस सेशन में 99 रन बनाए लेकिन पुजारा और रहाणे का अहम विकेट गंवा दिया. मयंक अग्रवाल हालांकि मजबूती से डटे हुए हैं और उन्होंने 38 रन बनाए हैं. पंत चार रन बनाकर खेल रहे हैं. इस सेशन में हेजलवुड और स्टार्क को एक-एक विकेट मिला.
मयंक अग्रवाल ने लिएन को निशाने पर लेते हुए छक्का जड़ा है. इसके साथ ही इंडिया के 150 रन भी पूरे हो गए हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 154 रन है. अग्रवाल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने भी अपना खाता खोल लिया है. जल्द ही लंच होने वाला है.
लंच होने में अब बस 20 मिनट का वक्त बचा है. इंडिया के लिए यह सेशन अच्छा जा रहा था लेकिन रहाणे स्टार्क की गेंद पर स्लिप में कैच थमाकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 144 रन है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सेशन में पुजारा और रहाणे को पवेलियन वापस भेजना बहुत बड़ी कामयाबी है. अग्रवाल 25 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं और उनका साथ देने के लिए रिषभ पंत मैदान पर आएंगे.
इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं. ग्रीन की गेंदों पर रहाणे और मयंक अग्रवाल दोनों को ही किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है. अग्रवाल 19 रन बना चुके हैं और अच्छे टच में नज़र आ रहे हैं. रहाणे ने अब तक 36 रन बनाए हैं और वह एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. कमिंस के स्थान पर स्टार्क को गेंदबाजी पर लाया गया है.
इंडिया की पारी के 50 ओवर पूरे हो चुके हैं. इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए हैं. रहाणे 34 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं. मयंक अग्रवाल पहली बार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अग्रवाल ने 14 रन बनाए हैं और उन्हें वैसे परेशान होते नहीं देखा गया जैसा की शुरुआती दो मैचों में देखने को मिला. कमिंस का गेंदबाजी करना जारी है.
48 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन है. कमिंस और ग्रीन गेंदबाजी कर रहे हैं. रहाणे हालांकि तीसरे दिन की शुरुआत से ही काफी संभलकर खेल रहे हैं. रहाणे 33 रन बना चुके हैं. अग्रवाल 12 रन पर खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल को पहले दो मैचों में कमिंस और हेजलवुड की गेंदों पर परेशानी हुई थी. कमिंस के सामने टिके रहना उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है.
ग्रीन को लिएन की जगह गेंदबाजी पर लाया गया है. ग्रीन अपना चौथा टेस्ट खेल रहे हैं और उन्हें अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले विकेट का इंतजार है. ग्रीन से हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अधिक गेंदबाजी भी नहीं करवाई है. हेजलवुड का दूसरे छोर से गेंदबाजी करना जारी है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन हो चुका है. रहाणे 33 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मयंक अग्रवाल 8 रन पर पहुंच गए हैं.
मयंक अग्रवाल आज नई भूमिका में हैं. पहली बार टेस्ट मैच में मयंक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ड्रिंक्स मैदान पर आने तक इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं. रहाणे 31 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि मयंक अग्रवाल पांच रन बना चुके हैं. हेजलवुड अपनी टाइट लाइन से रहाणे को लगातार परेशान कर रहे हैं. पुजारा के विकेट को छोड़ दिया जाए तो तीसरे दिन का पहला सेशन इंडिया के लिए अच्छा रहा है.
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी मिल गई है. हेजलवुड काफी देर से पुजारा को परेशान कर रहे थे. पुजारा एक बार फिर से ऑफ स्टंप से बाहर निकली हुई गेंद पर बल्ला लगा बैठे और पेन ने आसान सा कैच पकड़ लिया. पुजारा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन है.
टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार हो गया है. रहाणे और पुजारा तीसरे दिन का पहला एक घंटा बिना किसी नुकसान के निकालने में कामयाब रहे हैं. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 105 रन है. पुजारा 25 और रहाणे 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क की जगह पर लिएन को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है.
गेंदबाजी में पहला बदलाव हुआ है. कमिंस के स्थान पर हेजलवुड आए हैं. हेजलवुड ने पूरी सीरीज में ही गेंद को ऑफ स्टंप के पास रखकर टाइट लाइन के साथ गेंदबाजी की है. रहाणे और पुजारा दोनों ही खिलाड़ियों को हेजलवुड की ऐसी गेंदबाजी पर परेशान होते हुए देखा गया है.
रहाणे अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. 35 ओवर में इंडिया का स्कोर 94 रन है और उसने दो विकेट गंवाए हैं. रहाणे 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पुजारा 18 रन पर पहुंच चुके हैं. रहाणे और स्टार्क के बीच अच्छी जंग देखने को मिल रही है. तीसरे दिन हालांकि ब्रिस्बेन की पिच से गेंदबाजों को वैसी मदद तो नहीं मिल रही है जैसा दावा किया जा रहा था. इसकी एक वजह शायद दूसरे दिन कम ओवर का खेल होना भी हो सकती है.
7 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड में 20 रन जुड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इन सात ओवर में दो मौके जरूर बनाए हैं लेकिन रहाणे लकी रहे. रहाणे 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि पुजारा 12 पर पहुंच गए हैं. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नज़र आ रही है.
कमिंस के ओवर से एक भी रन नहीं आया. तीसरे दिन पांच ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इंडिया के स्कोर बोर्ड में 7 रन जुड़े हैं. रहाणे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा 8 रन पर ही हैं. पुजारा ने तीसरे दिन एक भी रन नहीं बनाया है. स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए मौके बना रहे हैं पर गेंद ऐसी जगह जा रही है जहां फील्डर ही नहीं है.
तीसरे दिन तीन ओवर फेंके जा चुके हैं. टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड अब 65 पर पहुंच गया है. कमिंस ने दो ओवर गेंदबाजी की है जबकि स्टार्क ने एक ओवर. स्टार्क की गेंद पर रहाणे की के बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्पिल और गली के बीच में से होते हुए बाउंड्री लाइन के पार चली गई.
टीम इंडिया की तरफ से रहाणे और पुजारा मैदान पर आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पेट कमिंस शुरुआत कर रहे हैं. पहले ओवर में दो रन आए. इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 64 रन है. स्टार्क दूसरे एंड से गेंदबाजी करेंगे. स्टार्क इस सीरीज में ब तक ज्यादा कामयाब नहीं रहे हैं.

बैकग्राउंड

IND Vs AUS 4th Test Highlights: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन बारिश की वजह से आखिरी सेशन में एक भी बॉल नहीं फेंकी गई. तीसरे दिन टीम इंडिया अपने स्कोर को दो विकेट के नुकसान पर 62 रन से आगे बढ़ाएगी. रहाणे दो रन पर नाबाद हैं जबकि पुजारा 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


 


ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर टिम पेन के कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट गए.


 


रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा 44 रन की पारी खेलकर काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन एक बार फिर से रोहित शर्मा लिएन की गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर पवेलियन वापस लौट गए.


 


टी सेशन के बाद ही ब्रिस्बेन में तेज बारिश आई और आखिरी सेशन के खेल को रद्द कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में लाबुशेन के 108 रन की बदौलत 369 रन बनाए. भारत की ओर से नटराजन और सुंदर ने 3-3 विकेट लिए.


 


इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया के नाम एडीलेड टेस्ट रहा, जबकि मेलबर्न में जीत दर्ज कर इंडिया ने हिसाब बराबर किया. सिडनी टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.