IND Vs AUS: चोटिल विहारी-पंत के दम पर टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ किया
IND Vs AUS Sydney Test: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. स्मिथ के 131 रन और लाबुशेन के 91 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 338 रन बनाने में कामयाब रहा. टीम इंडिया ने पुजारा और शुभमन की फिफ्टी की बदौलत पहली पारी में 244 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 94 रन की बढ़त के साथ पारी का आगाज किया और 6 विकेट पर 312 रन बनाकर पारी घोषित की. इंडिया के सामने आखिरी पारी में 132 ओवर में 407 रन बनाने की चुनौती थी. 131 ओवर बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करने में कामयाबी हासिल की.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
11 Jan 2021 01:19 PM
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के 131 रन की बदौलत 338 रन बनाए थे. इंडिया पहली पारी में 244 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए और इंडिया के सामने 407 रन की चुनौती रखी. इंडिया ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, हनुमा विहारी और अश्विन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 131 ओवर बल्लेबाजी की और आखिरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. इस तरह से सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो गया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
स्टीव स्मिथ को 131 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया है. स्मिथ ने दूसरी पारी में भी 81 रन बनाए थे. हालांकि पंत ने भी कोहनी की चोट के बावजूद 97 रन की शानदार पारी खेली और खुद को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने की रेस में शामिल किया. लेकिन आखिरी दिन की हाइलाइट विहारी और अश्विन की जोड़ी रही जिन्होंने 43 ओवर बल्लेबाजी करते हुए सिडनी टेस्ट को ड्रॉ किया और इंडिया को हार से बचा लिया.
सिडनी में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया है. टीम इंडिया को आखिरी पारी में 132 ओवर में 407 रन की चुनौती मिली थी. टीम इंडिया ने 131 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हनुमा विहारी ने 161 गेंद खेलते हुए 23 रन की नाबाद पारी खेली. अश्विन ने भी विहारी का बखूबी साथ दिया और 39 रन की शानदार पारी खेली. इन दोनों ने 43 ओवर बल्लेबाजी की और इंडिया को सिडनी टेस्ट में हारने से बचा लिया.
एक ओवर पहले ही दोनों टीमें टेस्ट मैच खत्म करने पर सहमत हो गई हैं. सिडनी टेस्ट भले ही ड्रॉ हुआ है लेकिन टीम इंडिया के लिए यह मेलबर्न की जीत से कम नहीं है. इंडिया ने विहारी और पंत जैसे चोटिल खिलाड़ियों के दम पर 131 ओवर बल्लेबाजी की. अश्विन ने तेज गेंदबाजों की गेंदों का डटकर सामना किया और इंडिया को हार से बचाया. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर बनी हुई है. आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से बिस्ब्रेन में खेला जाएगा.
मैच में सिर्फ दो ओवर बचे हैं. इंडिया 130 चौथी पारी में 130 ओवर बल्लेबाजी करने में कामयाब रहा है. विहारी और अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में हार से बचाया है.
विहारी और अश्विन में छठे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. अश्विन ने 33 रन का योगदान दिया जबकि विहारी ने 16 रन बनाए. उससे भी महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ की तरफ लेकर गए.
सिर्फ चार ओवर बचे हैं. विहारी की हेमस्ट्रिंग इंजरी काफी सीरियस लग रही है. विहारी एक छोर पर डटे हुए हैं और 149 गेंद खेल चुके हैं. विहारी की पारी का ही कमाल है कि टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को ड्रॉ करवाने की ओर बढ़ पाई है.
अब सिर्फ पांच ओवर का खेल बाकी है. विहारी और अश्विन ने पुजारा के आउट होने के बाद टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा. पुजारा और पंत के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया आखिरी सेशन में इंडिया को हराने में कामयाब हो जाएगी. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.
स्टार्क विकेट हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. लेकिन अश्विन और विहारी क्रीज पर मजबूती के साथ डटे हुए हैं. अब सिर्फ 6 ओवर का खेल बाकी है.
पेन ने विहारी का कैच छोड़ दिया है. पेन आज तीन कैच छोड़ चुके हैं. 8 ओवर बचे हैं. टीम इंडिया के पास 5 विकेट बाकी है. इस मैच का नतीजा निकलने की अब कोई संभावना नहीं बची है. विहारी और अश्विन की जोड़ी ने टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया है.
सिडनी टेस्ट में अब 10 ओवर का खेल बचा है. इंडिया पांच विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाने में कामयाब रही है. इंडिया ने अब तक 122 ओवर बल्लेबाजी की है. विहारी और अश्विन की जोड़ी ने पुजारा के आउट होने के बाद इंडिया को मैच में बनाए रखा.
इंडिया चौथी पारी में 120 ओवर बल्लेबाजी कर चुकी है. 125 गेंद के बाद विहारी ने अपनी पहली बाउंड्री लगाई है और वह 11 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. सिडनी टेस्ट में सिर्फ 12 ओवर बचे हैं. टीम इंडिया ने चौथी पारी में कमाल का जज्बा दिखाया है.
सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ चुका है. मैच में अब 15 ओवर का खेल बचा है. इंडिया के हाथ में पांच विकेट हैं. इंडिया पांच विकेट के नुकसान पर 305 रन बना चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने लिएन को दोबारा गेंदबाजी के लिए बुलाया है. लिएन की गेंदों पर विहारी को परेशानी हो रही है, लेकिन वह क्रीज पर बने हुए हैं.
हनुमा विहारी ने आखिरी दिन कमाल कर दिखाया है. विहारी ने हेमस्ट्रिंग इंजरी के साथ 100 से ज्यादा गेंदे खेली हैं. विहारी के जज्बे का ही कमाल है कि टीम इंडिया मैच में बनी हुई है. पुजारा का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया की हार लगभग तय दिखाई दे रही थी. लेकिन अब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ चुका है. टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना चुकी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने की कगार पर है. 112 ओवर के टीम इंडिया का स्कोर 299 रन हो गया है. अब तक टीम पांच विकेट के गवां चुकी है. हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
सिडनी टेस्ट में अब 25 ओवर से भी कम बचे हैं. इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं. अश्विन 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और विहारी 6 रन बना चुके हैं. पुजारा के आउट होने के बाद इंडिया की हार तय लग रही थी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच को ड्रॉ की तरफ बढ़ा दिया है.
सिडनी टेस्ट में 26 ओवर का खेल बचा है. विहारी हेमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और वह 13 ओवर बल्लेबाजी कर चुके हैं. अश्विन भी 10 ओवर खेल चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच ड्रॉ होने की उम्मीदों को बनाए रखा है. अब इंडिया के जीतने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है.
आखिरी सेशन में 28 ओवर का खेल बचा है. टीम इंडिया के मैच जीतने की संभावना कम होती जा रही है. इंडिया ने पांच विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए हैं. विहारी और अश्विन क्रीज पर जमे हुए हैं. मैच अब ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है.
100 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 284 रन हो गया है. अब टीम इंडिया को जीत के लिए 123 रन और चाहिए. कंगारू टीम को पांच विकेट की और तलाश है. रविचंद्र अश्विन 11 और हनुमा विहारी 4 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं.
फाइनल सेशन में मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां ऑस्ट्रेलिया विकेट की तलाश में है वहीं टीम इंडिया को एक साझेदारी की जरूरत है. फिलहाल टीम को हनुमा विहारी से उम्मीद है. स्कोर की बात करें तो भारतीय टीम ने 99 ओवर में 283 रन बना लिए हैं. कमिंस ने अपने पिछले ओवर में सिर्फ एक रन दिया है.
97 ओवर के बाद टीम इंडिया स्कोर 281 रन हो गया है. क्रीज पर हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन मौजूद है. भारतीय टीम को जीत के लिए महज 126 रनों की दरकार है. वहीं ऑस्ट्रेलियन टीम को ये मैच अपने नाम करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है. फिलहाल गेंदबाजी की कमान हेजलवुड और कमिंस के हाथों में है.
आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने के लिए विहारी और अश्विन मैदान पर आ चुके हैं. इंडिया का स्कोर पांच विकेट के नुकसान 280 रन है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की कमान कमिंस संभाल रहे हैं.
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन का टी टाइम हो गया है. यह सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है. टीम इंडिया ने इस सेशन में 74 रन बनाए और पंत-पुजारा के बेहद ही महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. टी टाइम तक इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन है. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी 127 रन और बनाने हैं. विहारी चार और अश्विन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आज के दिन में 40 ओवर का खेल बचा है. टीम इंडिया 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 279 रन बना चुकी है. विहारी चार और अश्विन 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंडिया को जीत के लिए 128 रन और बनाने की जरूरत है. पुजारा-पंत का विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया की मुश्किल काफी बढ़ गई है.
हेजलवुड ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को दिन की सबसे बड़ी विकेट दिला दी है. चेतेश्वर पुजारा जो कि 77 रन बनाकर खेल रहे वो अब बोल्ड होकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. इंडिया ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. अभी 44 ओवर का खेल और बाकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पंत और पुजारा का विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. इंडिया को जीत के लिए अभी 135 रन और बनाने हैं.
पुजारा ने दूसरी पारी में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है. पुजारा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दे रहे हैं और 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 271 रन हो चुका है. जीत के लिए 136 रन और चाहिए. विहारी तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. विहारी के लिए भी यह पारी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें अगले मैच में जगह मिलना बेहद मुश्किल है.
पंत के आउट होने के बाद अटैक का जिम्मा पुजारा ने संभाल लिया है. पुजारा ने पंत को लगातार तीन चौके जड़े. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 263 रन हो चुका है. जीत के लिए इंडिया को 144 रन और बनाने होंगे.
पंत का विकेट गिरने के बाद से ही टीम इंडिया पर दबाव बढ़ा है. पिछले तीन ओवर से इंडिया ने भी रन नहीं बनाया है. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 250 रन है. नई गेंद के साथ हेजलवुड और कमिंस गेंदबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. लिएन पंत को 97 रन पर आउट करने में कामयाब हो गए हैं. पंत ने बेहतरीन पारी खेली. इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 250 रन है. एक ओवर के बाद नई गेंद भी उपलब्ध होगी. पुजारा का साथ देने के लिए विहारी क्रीज पर आए हैं.
लिएन के ओवर में पंत ने दो चौके जड़े हैं. पुजारा ने ग्रीन को निशाने पर ले लिया है. नई गेंद से पहले टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. इंडिया को जीत के लिए 157 रन और बनाने हैं. मैच के आखिरी दिन बेहद ही रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है. पंत 97 रन पर खेल रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने लिएन को चौका जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की है. पुजारा पहली पारी में भी 50 रन बनाने में कामयाब रहे थे. लेकिन पुजारा की इस पारी से ना सिर्फ इंडिया मैच में बना हुआ है बल्कि उसके मैच में जीत दर्ज करने की संभावना भी बढ़ती जा रही है. पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह इंडिया के 11वें बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में एक और बदलाव किया है. स्टार्क के स्थान पर ग्रीन को लाया गया है. नई गेंद मिलने में अभी 5 ओवर बाकी हैं. ऑस्ट्रेलिया नई गेंद से हेजलवुड और कमिंस को गेंदबाजी का जिम्मा दे सकती है. लंच के बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे हैं.
लंच सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के साथ लिएन को गेंदबाजी पर लगाया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 218 रन है. पंत 77 रन बनाकर खेल रहे हैं और पुजारा 47 रन बना चुके हैं. लिएन ने एक बार फिर से फिर से पंत का विकेट लेने के लिए चांस बनाया पर वह मौका चूक गए.
लंच के बाद दोबारा से खेल शुरू हो गया है. इंडिया अपने स्कोर बोर्ड को 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन से आगे बढ़ाएगी. रिषभ पंत और पुजारा मैदान पर हैं. पंत 73 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पुजारा 41 रन पर खेल रहे हैं. लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है.
पांचवें दिन का आखिरी सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. इंडिया ने इस सेशन में अंजिक्या रहाणे का विकेट गंवाकर 108 रन बनाए. लंच सेशन तक टीम इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बना चुकी है. रिषभ पंत 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 41 रन बना चुके हैं. इस सेशन में शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया मैच में बनी हुई है.
लिएन की गेंद पर पुजारा ने चौका जड़ा है. इस चौके के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार हो गया है. पुजारा 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है. लंच से पहले का आखिरी ओवर कमिंस डाल रहे हैं.
लंच होने में 10 मिनट का वक्त बाकी है. टीम इंडिया के लिए यह सेशन बेहद ही अच्छा रहा है. इंडिया इस सेशन में ना सिर्फ 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही है बल्कि उसने सिर्फ एक ही विकेट गंवाया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 197 रन है. पंत 72 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रिषभ पंत और पुजारा ने इस सेशन में अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है. सेशन पूरा होने में अब सिर्फ आधे घंटे का वक्त बाकी है और टीम इंडिया ने सिर्फ एक ही विकेट गंवाया है. टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन है. रिषभ पंत 64 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 29 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रिषभ पंत को दो जीवनदान भी मिल चुके हैं. दोनों चांस पेन ने दिए हैं. एक बार तीन रन पर पेन ने उनका कैच छोड़ा और दूसरी बार 56 रन पर. दोनों बार गेंदबाज लिएन ही रहे हैं. पंत 58 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 27. टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन है. स्टार्क को दोबारा गेंदबाजी पर लाया गया है.
रिषभ पंत ने सिर्फ 64 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. लिएन के ओवर में पंत ने लगातार दो छक्के लगाए. अपनी 50 रन की पारी में पंत ने चार चौके और तीन छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन है. पुजारा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अब दोनों छोर से स्पिन गेंदबाज को लगा दिया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 155 रन है. रिषभ पंत 37 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा 27 रन बना चुके हैं.
टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार हो गया है. 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं. पंत और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी हो चुकी है. पंत ने इस साझेदारी में 35 रन का योगदान दिया है. पुजारा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेजलवुड का गेंदबाजी करना जारी है.
पुजारा काफी मजबूती के साथ क्रीज पर डटे हुए नज़र आ रहे हैं. पुजारा ने 81 गेंद पर 22 रन बनाए हैं और उन्होंने अब तक गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया है. वहीं पंत ने पिछले कुछ ओवरों में लिएन को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. लिएन के दो ओवर में पंत ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 140 रन है. पंत 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया को आज 81 ओवर और खेलने हैं. लिएन की जगह लाबुशेन गेंदबाजी करने आए हैं.
बल्लेबाजी करते हुए पंत तकलीफ में दिखाई दे रहे हैं. पिछली पारी में पंत की कलाई पर गेंद लगी थी और वह इसी वजह से दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करने मैदान पर नहीं आए. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लिएन के पिछले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 130 रन है. पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पुजारा ने 22 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में पहला बदलाव कर दिया है. कमिंस के स्थान पर हेजलवुड को लाया गया है. पिछली पारी में हेजलवुड पंत को पवेलियन वापस भेजने में कामयाब रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन है. पुजारा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पंत ने पांच रन बनाए हैं.
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन लिएन की गेंदों को काफी बाउंस और टर्न मिल रहा है. टीम इंडिया के लिए लिएन का सामना करना बेहद ही मुश्किल होने वाला है. 44 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन है. पुजारा 21 और पंत 5 रन रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरी दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस और लिएन से गेंदबाजी करवाना जारी रखा है. 6 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. टीम इंडिया ने 6 ओवर में 12 रन बनाए हैं और अंजिक्या रहाणे का विकेट गंवा दिया है. पुजारा 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पंत चार रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत को पिछले ओवर में पेन के हाथों जीवनदान भी मिल चुका है.
आखिरी दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के कप्तान अंजिक्या रहाणे दिन के दूसरे ओवर में ही लिएन की गेंद पर वेड को कैच थमाकर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. टीम इंडिया ने 102 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव किया गया है. पुजारा का साथ देने के लिए रिषभ पंत मैदान पर आए हैं.
बैकग्राउंड
IND Vs AUS Sydney Test Highlights: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे मुकाबले में आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी दिन का खेला होगा. इंडिया को जीत के लिए 309 रन की जरूरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के लिए 8 विकेट चाहिए. चौथे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 98 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए.
दूसरी पारी में एक बार फिर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली और इंडिया का पहला विकेट 71 रन के स्कोर पर गिरा. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया. हालांकि रोहित शर्मा 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
रोहित शर्मा का विकेट उस वक्त गिरा जब टीम इंडिया का स्कोर 92 रन था. इसके बाद दिन का खेल होने तक पुजारा 9 और रहाणे 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड और कमिंस को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की बढ़त मिली थी और उसकी कुल बढ़त 406 रन की हो गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. टीम इंडिया इसके जवाब में 244 रन ही बना पाई. बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.