IND Vs AUS Day 3 Highlights: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तीसरा दिन, इंडिया के लिए मैच में वापसी बेहद मुश्किल
IND Vs AUS Sydney Test Highlights: सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया मैच में 197 रन की बढ़त बना चुका है और उसके हाथ में अभी 8 विकेट हैं. तीसरे दिन के खेल का अंत होने पर लाबुशेन 47 और स्मिथ 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
LIVE
Background
IND Vs AUS Sydney Test Day 3 Highlights: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज सिडनी टेस्ट में दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे. पुजारा 9 रन बनाकर और अंजिक्या रहाणे 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
दूसरे दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया के 338 रन के जवाब में टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित शर्मा हालांकि 26 रन खेलकर आउट हो गए, जबकि शुभमन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. शुभमन गिल भी 50 रन बनाकर कमिंस के हाथों अपने विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए.
इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन से आगे खेलना शुरू किया. लाबुशेन ने 91 रन की पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ अपने करियर का 27वां शतक पूरा करने में कामयाब रहे. स्टीव स्मिथ ने 131 रन की शानदार पारी खेली और वह ऑस्ट्रेलिया की पारी के आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए.
टीम इंडिया की गेंदबाजी दूसरे दिन काफी अच्छी रही. इंडिया ने 122 रन के अंतराल में ही ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 8 विकेट हासिल किए. जडेजा के हिस्से में चार विकेट आए. बुमराह और सैनी दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजने में कामयाब रहे.
बता दें दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने एडीलेड टेस्ट में जीत दर्ज की. टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने में कामयाब रही.