IND vs AUS Day 2 Stumps: दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा भारत, रोहित के शतक के बाद जडेजा-अक्षर ने जड़े अर्धशतक
IND vs AUS, 1st Test, VCA Stadium: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर रोकने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 321 रन बनाए लिए हैं.
LIVE
Background
IND vs AUS, 1st Test, VCA Stadium Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बना लिए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. रोहित शर्मा अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम महज 177 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. मार्नस लाबुशेन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. एलेक्स कैरी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. कैरी ने 7 चौके लगाए. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब ने 4 चौके लगाए. ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा 1-1 रन बनाकर आउट हुए.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने 8 मेडन ओवर भी निकाले. अश्विन ने 15.5 ओवरों में 42 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी एक-एक सफलता हाथ लगी.
टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 77 रन बना लिए थे. भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. इस दौरान राहुल 71 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. जबकि रोहित 69 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ने 9 चौके और एक छक्का लगाया. अश्विन बिना खाता खोले नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने 7 ओवरों में 13 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 27 रन दिए.
भारत की पकड़ में नागपुर टेस्ट
India vs Australia 1st Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी मेज़बान टीम इंडिया के नाम रहा. दूसरे दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए. फिर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ भारत को बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. अक्षर और जडेजा के बीच आठवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट पर 321 रन है. स्टम्प्स के समय रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद लौटे. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया से 144 रन आगे है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा दिन: भारत (पहली पारी) - 321/7 रन (113.3 ओवर)
डॉट गेंद! कोई रन नहीं, भारत का कुल स्कोर 321 है
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा दिन: भारत (पहली पारी) - 321/7 रन (113.2 ओवर)
डॉट गेंद. नाथन लायन की दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं बना.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा दिन: भारत (पहली पारी) - 321/7 रन (113.1 ओवर)
डॉट गेंद| नाथन लायन के लिए एक और डॉट गेंद.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा दिन: भारत (पहली पारी) - 321/7 रन (112.6 ओवर)
गेंदबाज: टॉड मर्फी | बल्लेबाज: अक्षर पटेल कोई रन नहीं । टॉड मर्फी के लिए एक और डॉट गेंद.