IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस को पहली बार शामिल किया गया है. हैरिस को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.
हैरिस घरेलू टूर्नामेंट शेफिल्ड शिल्ड 2018-19 सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हैरिस छह पारियों में कुल 437 रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर 250 रनों का रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स का मानना है कि हैरिस ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वह मानसिक रूप से नेशनल टीम की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
हैरिस के अलावा तेज गेंदबाज क्रिस ट्रिमेन को टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है. ट्रिमेन ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2016 में वनडे टीम में अपना डेब्यू किया था.
वहीं यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी 14 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. हैंड्सकॉम्ब के अलावा उस्मान ख्वाजा भी भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जबकि मैट रेनेशॉ को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.
भारत के खिलाफ टेस्ट टीम की कप्तानी टिम पेन के हाथों में जबकि मिचेल मार्श और जोस हैजलवुड टीम के उपकप्तान होंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम:
टिम पेन (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, पिटर हैंड्सकॉम्ब, जोस हैजलवुड, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, नाथन लायन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, पिटर शिडल, मिचेल स्टार्क, क्रिस ट्रिमेन