IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में यह भारतीय गेंदबाज लाबुशेन को करेगा तंग, सरहद पार से हुई भविष्यवाणी
IND vs AUS: साल 2020-21 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उस समय मोहम्मद सिराज ने मार्नश लाबुशेन को 2 बार अपना शिकार बनाया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नश लाबुशेन भी एक बड़ा खतरा बन सकते हैं.
इसको लेकर पाकिस्तानी पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी राशिद लतीफ ने अपने एक बयान में कहा कि मार्नश लाबुशेन को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदों को खेलने में परेशानी हो सकती है. बता दें कि मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में साल 2020-21 के दौरे पर डेब्यू किया था. उस टेस्ट सीरीज में सिराज ने 3 टेस्ट मैचों में 2 बार लाबुशेन को अपना शिकार बनाया था.
राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि मार्नश लाबुशेन को जो एक भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा परेशान कर सकता है वह मोहम्मद सिराज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी ऐसा किया था और लाबुशेन उनकी गेंदबाजी खेलने के दौरान थोड़ा तकलीफ में दिखाई देते हैं.
लतीफ के अनुसार यह 3 खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में कर सकते अच्छा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास मार्नश लाबुशेन के अलावा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के रूप में भी कई शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद हैं जो इस टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और टीम को टेस्ट सीरीज जिताने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
इसी बात को लेकर राशिद लतीफ ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी क्रम को लेकर बात करते हुए कहा कि मार्नश लाबुशेन के अलावा कंगारू टीम के पास स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड के रूप में 3 शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं जो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा आप डेविड वॉर्नर को भी हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे.
ये भी पढ़े...