IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में हुआ. टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कंगारू टीम के 2 बल्लेबाजों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली जिसमें एक स्टीव स्मिथ और दूसरे मार्नश लाबुशेन थे. हालांकि पहले दिन के खेल में यह दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. लाबुशेन ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद अपनी बल्लेबाजी को लेकर यह भी कहा कि उन्होंने पारी के दौरान जो शॉट खेले उसमें से कुछ उन्होंने विराट कोहली को देखकर सीखे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 177 रन बनाकर सिमट गई. जिसमें मार्नश लाबुशेन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. वहीं स्टीव स्मिथ ने भी 37 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट हासिल करने के साथ कंगारू टीम को जल्दी समेटने में अहम भूमिका अदा की. वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना चुकी थी.
मार्नश लाबुशेन ने पहले दिन का खेल खत्म होने बाद सेन क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि उन्होंने आज अपनी 49 रनों की पारी के दौरान जो कुछ शॉट खेले उसमें कुछ उन्होंने कोहली को खेलते देखकर सीखे हैं और आपको यह देखकर अच्छा लगता है कि जब कोहली ने भी उन शॉट को देखने के बाद मेरी तारीफ की.
इस पिच पर 220 से 240 का स्कोर मेरे नजरिए काफी बेहतर होता
मार्नश लाबुशेन ने पहले दिन के खेल को लेकर आगे कहा कि इस विकेट पर गेंद काफी ज्यादा स्पिन हो रही है और हम एक समय काफी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अचानक से विकेट गिरने की वजह से हमारी पारी जल्द खत्म हो गई. मुझे लगता है कि यदि हम अपनी पहली पारी में 220 से 240 तक का स्कोर बनाने में कामयाब होते तो यह काफी अच्छा होता.
यह भी पढ़े...