IND vs AUS: चौथे टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर चोटिल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हो गया बाहर
Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल हो गया है.
Josh Inglis Out Of Border Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच चौथे दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर है. जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ पूरी तरह से बना रखी है. इस टेस्ट मैच के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक बड़ा संकट भी खड़ा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस भारत के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट और अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंगलिस को मेलबर्न में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बतौर सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर आते समय पिंडली (कैल्फ) की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इंगलिस की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता
इस चोट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने नया संकट खड़ा हो गया है. इस समय टीम में जोश इंगलिस ही एकमात्र अतिरिक्त बल्लेबाज बचा था, क्योंकि ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को बिग बैश लीग खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था. अब ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में होने वाले नए साल के टेस्ट के लिए टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज जोड़ने पर विचार करना होगा.
इंगलिस की जगह सिडनी टेस्ट में किसे मिलेगा मौका
दिलचस्प बात यह है कि जोश इंगलिस ने इस टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए दो बिग बैश लीग मैच खेले और फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी की. इंगलिस के बाहर होने से अब नाथन मैकस्वीनी को टीम में वापस बुलाने का रास्ता साफ हो सकता है. इस टेस्ट से पहले सैम कोंस्टास के पक्ष में मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब उनकी मल्टी-फील्ड बैटिंग क्षमता उन्हें सिडनी टेस्ट में मौका दिला सकती है.
श्रीलंका सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी कर सकते हैं इंगलिस
अब जोश इंगलिस का अगला लक्ष्य श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम में वापसी करना है. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी स्किल्स श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम भूमिका निभा सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 जनवरी को गॉल में पहला टेस्ट खेलने से पहले यूएई में प्री-टूर कैंप लगाएगी.
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में होगी बिरयानी पार्टी... पिता की मौजूदगी में नितीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक