Mitchell Starc IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए बुरी खबर है. ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क पहले वनडे से बाहर हो गए हैं. स्टार्क चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इस वजह से उन्हें आराम दिया गया है. मैक्सवेल भी चोटिल थे. 


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लोकमत टाइम्स की खबर के मुताबिक कमिंस ने कहा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और कलाई पूरी तरह ठीक हो गई है. मुझे लगता है कि मैं तीनों मैच खेल लूंगा. स्टार्क कल नहीं खेलेंगे. उम्मीद है कि वे अगले मैचों में हिस्सा होंगे. यही बात मैक्सवेल के साथ भी है. हम विश्व कप से पहले टीम को बैलेंस करने की कोशिश में हैं. 


उन्होंने स्टीव स्मिथ को लेकर भी अपडेट दिया. कमिंस ने कहा, वे पूरी तरह ठीक हैं और कल खेलेंगे. उनकी कलाई में दिक्कत थी. लेकिन अब 100 प्रतिशत ठीक हैं. 


गौरतलब है कि स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के अहम गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने 110 वनडे मैचों में 219 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक मैच में 28 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. उन्होंने 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने एक टेस्ट में 11 विकेट लेकर 94 रन दिए. यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे 58 टी20 मैचों में 73 विकेट ले चुके हैं.


भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीमें -


भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर


ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट , स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा


यह भी पढ़ें : IND vs AUS, 1st ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब, कहां और कैसे देख सकते फ्री, जानें सभी जानकारी