India vs Australia: ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया. उन्होंने आज पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए. वह गाबा में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं.


सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 134.1 ओवर फेंके हैं, जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं. साथ ही वह इस सीरीज में अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की है. अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए. उन्होंने 19.5 ओवर में 73 रन देकर पांच विकेट लिए.


इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है- सहवाग


सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज. पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं और वह फ्रंट से लीड कर रहे हैं, जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा. अगर हम ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो यह एकदम ठीक होगा."






वहीं सचिन तेंदुलकर ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा, "अपने पहले पांच विकेट के लिए वेलडन सिराज. शार्दुल ठाकुर आपने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से टेस्ट को दिलचस्प बना दिया है और ब्रिसबेन टेस्ट को अब भी जीवंत बनाए रखा है."






इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "सिराज हमें आप पर गर्व है. अपने पिता के निधन के बाद भी ऑस्ट्रेलिया में रहना आसान नहीं था."






यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: 20 जनवरी को सभी टीमें जारी कर सकती हैं अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची, 16 फरवरी को हो सकती है नीलामी