IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का निधन 20 नवंबर को हो गया था. वहीं ऐसे मौके पर वापस भारत आने के विचार पर उनकी मां ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रहकर अपने ड्रीम टूर और अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया था.
![IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित IND vs AUS: Mohammad Siraj Said Mother inspired to fulfill father dream IND vs AUS: गाबा टेस्ट में जीत के हीरो रहे सिराज बोले- मां ने किया पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22074443/pjimage-74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः गाबा में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था. मोहम्मद सिराज का कहना है कि उनकी मां ने इस मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया था. सिराज के अनुसार उनकी मां ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में रहकर अपने ड्रीम टूर और अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया था.
पिता की मौत के बाद मां ने किया प्रेरितः सिराज
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि 'मैंने रणजी, भारत ए और आईपीएल में खेला है, जिससे मुझे भारत के लिए खेलने में मदद मिली. मेरे परिवार ने मुझे आत्मविश्वास दिया, जिसने मुझे प्रेरित किया. मेरी मां ने मुझे प्रेरित करते हुए कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया में रहकर अपनी सीरीज पर ध्यान दूं और पिताजी के सपने को पूरा करके वापस लौटूं. मुझे लगता है कि मेरा करियर अभी शुरू हुआ है. मैं अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहता हूं.'
पिता को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि गाबा में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने और टेस्ट सीरीज को जीतने के बाद वापस भारत लौटे मोहम्मद सिराज ने एयरपोर्ट से सीधे कब्रिस्तान जाकर अपनी नम आंखों से अपने मरहूम पिता को श्रद्धांजलि दी है. पिता को खोने और उनके जनाज़े में शामिल न होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में सिराज का प्रदर्शन अद्भुत रहा.
टेस्ट सीरीज में लिए 13 विकेट
मोहम्मद सिराज को इस सीरीज में सिर्फ तीन मैचों में ही खेलने का मौका मिला था, लेकिन इसके बावजूद वह सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 13 विकेट झटके थे. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी टेस्ट के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था.
गाबा में पांच विकेट लेकर पिता को दिया था ट्रिब्यूट
गाबा में भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे सिराज ने पांच विकेट लेकर अपने मरहूम पिता को ट्रिब्यूट दिया था. उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद अपने दोनों हाथ ऊपर करके पिता को श्रद्धांजलि दी थी. वहीं इससे पहले अपने डेब्यू टेस्ट में भी राष्ट्रगान के वक्त सिराज भावुक हो गए थे. ऐसे में दिन का खेल खत्म होने के बाद जब उनसे पूछा गया था कि वह क्यों भावुक हो गए थे, तो उन्होंने बताया था कि उन्हें उनके पिता की याद आ गई थी.
इसे भी पढ़ेंः मोहम्मद सिराज का खुलासा- नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने दिया था सिडनी टेस्ट छोड़ने का विकल्प
भारत आते ही सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)