IND vs AUS: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का शुक्रवार को इंतकाल हो गया. सिराज अभी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और इस युवा गेंदबाज ने टीम के साथ ही रहने का फैसला किया है. बीसीसीआई ने हालांकि सिराज को स्वदेश वापस लौटने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला लिया है.


गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के कारण सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम में जगह मिली है. इस मुश्किल वक्त में परिवार से दूर सिराज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कप्तान विराट कोहली की मजबूत बनने की सलाह ने उनकी काफी मदद की. बता दें कि सिराज की तरह कोहली भी पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाते हुए ऐसी मुश्किल का सामना कर चुके हैं.


कोहली 2007 में जब काफी युवा थे, तो रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने इसके अगले ही दिन मैदान पर वापसी करते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं सिराज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और पिछले हफ्ते उनके पिता मोहम्मद गौस का 53 साल की उम्र में फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया.


26 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा, "विराट भाई ने कहा कि मियां तनाव मत लो और मजबूत बनो. तुम्हारे पिता चाहते थे कि तुम भारत के लिए खेलो. इसलिए तुम उनके सपने को सच करो और तनाव मुक्त रहो. अगर इस स्थिति में तुम मजबूत बन पाए तो इससे तुम्हें मदद ही मिलेगी. ये कोहली के पॉजिटिव शब्द थे और इन्हें सुनकर काफी अच्छा लगा."


सिराज ने आगे कहा, "यह मेरे लिए काफी बड़ा नुकसान है, क्योंकि वह मेरे सबसे बड़े समर्थक थे. ह चाहते थे कि मैं अपने देश के लिए खेलू और चमकूं. मैं अब उनके सपनों को साकार करना चाहता हूं."


सिराज ने कप्तान विराट कोहली के अलावा उनका साथ देने के लिए टीम के बाकी खिलाड़ियों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "मैं टीम के अपने साथियों का आभारी हूं कि उन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया और हर चीज का ख्याल रखा."


इस तेज गेंदबाज ने बताया कि उनकी मां ने भी उन्हें दौरे से वापसी नहीं लौटने की सलाह दी थी. उऩ्होंने कहा, "अम्मी ने कहा कि एक दिन सभी को जाना होता है. आज तुम्हारे पिता गए, कल मैं हो सकती हूं. वही करो जो तुम्हारे पिता चाहते थे. भारत के लिए खेलो. शायद वह शारीरिक रूप से मौजूद नहीं हो लेकिन मैं महसूस कर सकता हूं कि वह हमेशा मेरे साथ मौजूद हैं."


गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ होगी. इसके बाद तीन मैचों की ही टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं अंत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला टेस्ट डे-नाइट होगा. सिराज को सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए ही भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं इशांत शर्मा के 100 प्रतिशत फिट न होने पर सिराज को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS: पिता के निधन के बाद केवल एक शब्द बोलकर रोते रहते हैं मोहम्मद सिराज, भाई से किया है ये वादा