India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. मौजूदा सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. मुंबई में खेला गया पहला मुकाबला भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वहीं विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी. यह मुकाबला मोहम्मद शमी के लिए खास है. तीसरे वनडे में शमी टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए शमी को दो विकेट की दरकार है. 


क्या श्रीनाथ का रिकॉर्ड?


जवागल श्रीनाथ वनडे में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 29 वनडे में 33 विकेट चटकाए हैं. इस बीच 30 रन देकर चार विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 21 मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं. उन्हें जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 2 विकेट की दरकार है. अगर शमी तीसरे वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ 2 विकेट लेते हैं तो वह भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. वैसे भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे में कपिल देव ने सबसे ज्यादा 45 और अजित अगारकर ने 36 विकेट चटकाए हैं. 


करो या मरो वाला मुकाबला 


चेन्नई में खेला जाने वाला तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. जो टीम यह मैच जीतेगी उसी का ट्रॉफी पर कब्जा होगा. भारतीय टीम लंबे समय से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में रोहित शर्मा की टीम यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी. वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय सीरीज हल हाल में जीतना चाहेगा. टेस्ट सीरीज के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में एक पारी और 132 रन से हराया था. वहीं, दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने कंगारूओं पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. जबकि, इंदौर में हुए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था. 


यह भी पढ़ें:


गाड़ी-बंगला, धन-दौलत सबकुछ है डेविड मिलर के पास, फिरभी शादी करने से क्यों भागते हैं दूर? जानिए