India vs Australia 1st ODI Mohali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत को मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में विकेट दिला दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. शमी ने मार्श को आसान से शिकार बना लिया. उनका कैच शुभमन गिल ने पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखने तक 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए.
केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहला ओवर शमी को सौंपा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श स्ट्राइक पर थे. वे शमी के ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल को आसान कैच थमा बैठे. शुभमन ने स्लिप में बिना गलती किए कैच ले लिया. इस तरह शमी ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि इसके बाद स्मिथ और वॉर्नर ने टीम के लिए कुछ रन जोड़े.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के विकेट का वीडियो एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को काफी फैंस पसंद कर रहे हैं. खबर लिखने तक करीब 3 हजार फैंस ने लाइक किया. वहीं कई फैंस ने कमेंट भी किया.
गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच मोहाली में आयोजित हो रहा है. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा. तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा. वनडे के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें : Pakistan Squad World Cup 2023: चोट की वजह से विश्व कप से बाहर हुए नसीम शाह, हसन अली को मिली एंट्री