IND Vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, आंखों में आए आंसू
बॉक्सिंग डे टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भावुक होते देखा गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रगान बजने के दौरान वह काफी भावुक नजर आए.
![IND Vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, आंखों में आए आंसू IND Vs AUS: Mohammed Siraj gets emotional during national anthem at Sydney Cricket Ground IND Vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए मोहम्मद सिराज, आंखों में आए आंसू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/07143850/pjimage-49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs AUS: आज से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में भारत के साथ बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहा है. वहीं इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भावुक होते देखा गया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
भावुक हुए सिराज
मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रगान बजने के दौरान वह काफी भावुक नजर आए हैं. इस दौरान वह अपने आंशू पोंछते दिखे हैं. वहीं उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें संभालने की कोशिश भी की है.
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
डेविड वार्नर को बनाया शिकार
हैदराबाद के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत के दौरान अपने पिता को खो दिया था. सिराज अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. वहीं आज खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया है. सिराज ने अपने दूसरे ओवर में वार्नर का स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को आसान कैच दिलाया.
डेब्यू टेस्ट में लिए 5 विकेट
मोहम्मद सिराज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बीते सात साल में भारत के लिए टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. बीते बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने 36.3 ओवरों में 77 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. बता दें कि इससे पहले नवंबर 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में मोहम्मद शमी ने नौ विकेट लिए थे. जिसके बाद अब सिराज ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः IND Vs AUS: बारिश की वजह से बाधित हुआ सिडनी टेस्ट, लंच से पहले सिराज ने इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता
क्लेयर पोलोसाक ने रचा इतिहास, मेंस मैच में पहली महिला अंपायर बनीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)