IND Vs AUS: किसी भी इंसान के लिए पिता का साथ सबसे बड़ा होता है. वहीं पिता का साया सिर से उठने पर हर कोई बहूत बूरी तरह से टूट जाता है. वहीं ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जो अपने पिता के आगे देश को सर्वोपरी रखते हैं. भारतीय टीम में एक ऐसे ही खिलाड़ी मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने पिता की मौत पर वतन वापस लौटने के बजाए देश के लिए खेलने को महत्व दिया है.


पांच विकेट लेकर पिता को दी श्रद्धांजलि 


दरअसल ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए दौरे की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था. वहीं उन्होंने इस दौरान भारत लौटने के बजाए टीम के साथ रुकने का फैसला किया और उमेश यादव के चोटिल होने पर देश के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेकर अपने पिता को शानदार श्रद्धांजलि दी है.


अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित


बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं. इस टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सफल कप्तान विराट कोहली और तीन बड़े गेंदबाज के बिना उतरी थी. वहीं उमेश यादव के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है.


डेब्यू टेस्ट में लिए 5 विकेट


अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने भारत के लिए किफायती गेंदबाजी करते हुए पहली इनिंग में 15 ओवरों में 4 ओवर मेडन करते हुए 40 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने कैमरन ग्रीन और मार्नस को अपना शिकार बनाया. वहीं मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कैमरन ग्रीन को 45 रन पर आउट किया. अपनी दूसरी पारी के दौरान सिराज ने 3 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने नाथन लॉयन, ट्रैविस हेड और कैमरन ग्रीन को अपनी शिकार बनाया.


इसे भी पढ़ेंः
IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने जड़ा दमदार शतक, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात