India vs Australia, 4th Test Day-4: बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ा पहले सेशन का खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से पहले सेशन का खेल नहीं हो पाया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन लगातार बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले सेशन का खेल नहीं हो पाया. रात भर हुई भारी बारिश से मैदान गीला होने और खराब रोशनी के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह निर्धारित समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया.
सुबह नियमित समय से आधा घंटा पहले 10 बजे खेल शुरू होना था. कुछ समय बाद रोशनी में सुधार हुआ और अंपायरों ने 11 बजे मैच शुरू करने का फैसला किया लेकिन इससे पहले बारिश आ गई.
इसके बाद लंच के समय तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ और सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 236 रन बनाए थे.
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट हासिल किए और मोहम्मद शमी ने एक सफलता हासिल की.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी. ऐसे में आस्ट्रेलिया अब भी मेहमान टीम से 386 रन पीछे है.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है.