IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं टीम इंडिया का हिस्सा, नए कंधों पर होगी जिम्मेदारी
India vs Australia: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम इंडिया की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर होगी.
India vs Australia 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच खिलाड़ी इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय टीम की जिम्मेदारी युवा कंधों पर होगी. बीसीसीआई की चयन समिति ने टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन विराट कोहली ने बनाए हैं. कोहली ने 22 मैचों में 794 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन रहा है. रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 22 मैचों में 392 रन बनाए हैं. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. विश्व कप 2023 के बाद इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. शिखर धवन तीसरे और महेंद्र सिंह धोनी चौथे नंबर पर हैं. धोनी संन्यास ले चुके हैं.
अगर मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो केएल राहुल ने 11 मैचों में 271 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 3 मैचों में 115 रन बनाए हैं. सूर्या एक अर्धशतक लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या ने 12 मैचों में 208 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा. यह मैच विशाखापट्टनम में आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा मैच 26 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा. चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. वहीं पांचवां मैच बैंगलुरु में 3 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : इन 3 खिलाड़ियों के भविष्य पर मंडरा रहा है खतरा, विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया जगह बनाना मुश्किल