Australia vs India 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले भारत के 300वें खिलाड़ी हैं. अपनी शानदार गेंदबाजी से नटराजन ने अपने पहले टेस्ट के पहले दिन का खास बना दिया. उन्होंने शतकवीर मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू वेड के विकेट हासिल किए.


डेब्यू टेस्ट के अपने पहले स्पेल में नटराजन को कोई विकेट नहीं मिला था. हालांकि, इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. अपने पहले स्पेल में उन्होंने छह ओवर में सिर्फ 12 रन दिए. इसके बाद दूसरे स्पेल में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि, इस दौरान उनकी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने लाबुशेन का कैच छोड़ दिया. लाबुशेन उस वक्त 48 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.






इसके बाद पारी के 64वें ओवर में नटराजन ने वेड को चलता कर अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. वेड ने 87 गेंदो में छह चौको की मदद से 45 रन बनाए. इसके बाद 66वें ओवर में उन्होंने लाबुशेन को भी पवेलियन की राह दिखाई. लाबुशेन ने 204 गेंदो में नौ चौको की मदद से 108 रन बनाए.


इन दोनों को आउट कर नटराजन ने भारत की वापसी कराई. एक समय 200 रनों पर सिर्फ तीन विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 213 रनों पर अपने पांच विकेट गवां दिए. वेड और लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. हालांकि, नटराजन के इस प्रदर्शन की बदौलत चौथे टेस्ट का पहला दिन बराबरी पर रहा.


इसलिए खास हैं नटराजन के विकेट


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नटराजन के ये दोनों विकेट बेहद खास हैं, क्योंकि वह जहीर खान की रिटायरमेंट के बाद भारत के पहले लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेट लिया है. जहीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2014 में अपना आखिरी टेस्ट विकेट लिया था.


इसे भी पढ़ें


IND Vs AUS: टी नटराजन ने डेब्यू करते ही रचा इतिहास, स्पेशल क्लब में हुई एंट्री


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करने का आदेश