India vs Australia: ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ गाबा के मैदान पर उतरते ही यह उपलब्धि हासिल की. इस मौके पर खेल सामग्री बनाने वाली कम्पनी नाइकी (Nike) ने ल्योन को विशेष तौर पर तैयार जूता गिफ्ट किया, जिस पर एनएल100 लिखा है और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई फ्लैग बना हुआ है.


साल 2011 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले ल्योन अब तक 99 मैचों में 396 विकेट ले चुके हैं. वह शेन वॉर्न (708) और ग्लैन मैक्ग्रा (563) के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं.


ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के नाम है. इन दोनों ने 168 टेस्ट खेले हैं. इसके बाद एलन बॉर्डर (156 टेस्ट) और शेन वॉर्न (145 टेस्ट) का नाम आता है.


क्रिकेटर बनने से पहले ग्राउंड्समैन थे लॉयन


33 साल के ल्योन के लिए कामयाबी का ये सफर बेहद कठिन रहा है. बहुत कम लोग जानते हैं कि ल्योन क्रिकेटर बनने से पहले ग्राउंड्समैन थे. न्यू साउथ वेल्स के लिए उन्होंने काफी समय तक जूनियर क्रिकेट खेला, लेकिन लम्बे समय तक उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई. बढ़ती उम्र को देखते हुए ल्योन ने एडिलेड के मैदान पर ग्राउंड स्टाफ की नौकरी करनी शुरू कर दी. उनका काम पिच और ग्राउंड को पानी देना और मैदान पर घास का ख्याल रखना होता था.


यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट


रिकी पोंटिंग- 168 टेस्ट


स्टीव वॉ- 168 टेस्ट


एलन बॉर्डर- 156 टेस्ट


शेन वार्न- 145 टेस्ट


मार्क वॉ- 128 टेस्ट


ग्लेन मैक्ग्रा- 124 टेस्ट


इयान हीली- 119 टेस्ट


माइकल क्लार्क- 115 टेस्ट


डेविड बून- 107 टेस्ट


जस्टिन लेंगर- 105 टेस्ट


मार्क टेलर- 104 टेस्ट


मैथ्यू हेडन- 103 टेस्ट


इसे भी पढ़ें


IND Vs AUS: टी नटराजन ने डेब्यू करते ही रचा इतिहास, स्पेशल क्लब में हुई एंट्री


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करने का आदेश