Nathan Lyon on Ashwin Bowling: नागपुर में करारी हार के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश दिल्ली टेस्ट मैच में वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाने की होगी. इसके लिए पहले टेस्ट मैच में सिर्फ एक विकेट हासिल करने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लायन का अच्छा प्रदर्शन करना टीम के लिए बेहद जरूरी है. अब लायन ने अपने एक बयान में इस बात का खुलासा किया है कि भारत दौरे पर आने से पहले उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी के वीडियो देखने के चक्कर में अपनी पत्नी तक को नाराज कर दिया था.


पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने कुल 15 विकेट हासिल किए थे. वहीं अश्विन का टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ गेंदबाजी रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है. ऐसे में अश्विन की गेंदबाजी वैरिएशन को सीखने के लिए नाथन लायन ने इस दौरे पर आने से पहले उनके काफी सारे गेंदबाजी वीडियो फुटेज भी देखे ताकि उन्हें सीखकर टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाला जाए.


नाथन लायन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मैं अश्विन के खिलाफ कुछ भी बयान देने नहीं जा रहा. मुझे लगता है कि अश्विन ने जिस तरह से खुद को साबित किया है वह चीज उनका रिकॉर्ड साफतौर पर बयां करता है. ईमानदारी से कहूं तो मैं अश्विन से पूरी तरह से एक अलग गेंदबाज हूं लेकिन यदि मुझसे पूछा जाएगा कि क्या मैने यहां आने से पहले उनके गेंदबाजी वीडियो देखे? जी हां 100 प्रतिशत.


लायन ने आगे कहा कि मैने लैपटॉप के आगे घंटों उनके गेंदबाजी के वीडियो फुटेज देखे. यहां तक इस चीज को लेकर मेरी पत्नी भी नाराज हो गई थी. इस खेल की सबसे बड़ी यही खास बात है कि आपको लगातार कुछ ना कुछ सीखते रहने पड़ता है ताकि आप बेहतर प्रदर्शन कर सकें और विपक्षी गेंदबाजों को सीखने से आपको काफी कुछ मदद भी मिलती है.


वीडियो फुटेज देखकर मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला


दिल्ली में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच से पहले नाथन ल्योन ने दिए अपने इस बयान में आगे कहा कि उन्हें अश्विन के गेंदबाजी वीडियो देखकर काफी कुछ सीखने में मदद मिली. यहां तक की जब भी मैने अश्विन से बात की है तो उनसे काफी कुछ उस समय भी मुझे सीखने को मिला जो सिर्फ यहां ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी. अश्विन के पास गेंदबाजी में कुछ ऐसी स्किल्स हैं जो मेरे पास नहीं हैं और उन्हें मुझे सीखना है. इसी कारण मुझे लगता है कि अभी अपनी गेंदबाजी में और सुधार कर सकता हूं.


 


यह भी पढ़े...


Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा, हर मामले में दूसरों से अव्वल