India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे भारत के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं और पूरी तरह तैयार भी हैं. लियोन ने टीम इंडिया के यंग बैटर यशस्वी जयसवाल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यशस्वी सभी गेंदबाजों के लिए चुनौती होंगे.


नाथन लियोन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर प्रतिक्रिया जाहिर की. क्रिकबज के मुताबिक उन्होंने कहा, ''काफी लंबा वक्त हो चुका है. हम लोग भारत के खिलाफ खेलने के लिए काफी बेसब्र हैं. हमने पिछली सीरीज में उनको 36 के स्कोर पर एडिलेड में ऑल आउट कर दिया था. हम लोग अपने मैदान पर खेलने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. लोग कहते हैं कि हमने उस वक्त भारत की बी टीम से मैच खेला था. लेकिन वे बेस्ट टीम से भी भारी पड़ रहे थे. उनकी बैटिंग में काफी गहराई है.''


लायन ने यशस्वी जयसवाल की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''मेरा अभी उनसे सामना नहीं हुआ है. लेकिन वे सभी गेंदबाजों के लिए चुनौती बनेंगे. वे इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से खेले थे, मैंने देखा था. काफी अच्छा परफॉर्म किया था.''


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 में टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था. उसने भारत को पहली पारी में 244 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया था. वहीं दूसरी पारी में महज 36 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था.


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता केस पर फूटा सूर्यकुमार यादव का गुस्सा, पढ़ें किसे दे डाली चेतावनी!