Suryakumar Yadav Against Australia: सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज़ खेलेगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला 22 सितंबर, शुक्रवार (आज) को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. 


सीरीज़ के शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. राहुल के लिए पहले वनडे में सूर्या को मौका देना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, क्योंकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में सूर्या ने गोल्डन डक की हैट्रिक लगाई थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान केएल राहुल पहले वनडे में सूर्या को मौका देते हैं या नहीं. 


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल मार्च में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली गई थी. सूर्या सीरीज़ के तीनों ही मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. सूर्या ने शुरु के दो मैचों में एलबीडबल्यू के ज़रिए विकेट गंवाया था. वहीं तीसरे मैच में वो पहली गेंद पर बोल्ड हो गए थे. शुरू के दो मैचों में लगातार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सूर्या को पहली-पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया था. वहीं तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी. 


वनडे में कुछ खास नहीं कर सके हैं सूर्या


लंबे वक़्त से टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन रहने वाले सूर्यकुमार यादव अब तक वनडे में कुछ खास नहीं कर सके हैं. सूर्या 27 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 25 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 24.41 की औसत से 538 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में देखना और दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.  


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS 1st ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वनडे मैच, पढ़ें कैसा रह सकता है मोहाली का मौसम