Sanju Samson Cryptic Post On Social Media: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान 18 सितंबर को कर दिया गया. इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में केएल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. वहीं आखिरी मैच में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिलेगी. पहले 2 मैचों की टीम में रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम शामिल किया गया है. वहीं इस टीम में संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं होने से फैंस को काफी हैरानी भी हो रही है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा टीम की घोषणा किए जाने के बाद सैमसन का नाम सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. अब खुद सैमसन ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.


भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद निराश संजू सैमसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक मुस्कुराते हुए इमोजी को पोस्ट किया है. इस स्माइली के पोस्ट के बाद यह समझा जा रहा है कि सैमसन हर चुनौती के लिए तैयार हैं. बता दें कि सैमसन को हाल में खत्म हुए एशिया कप में केएल राहुल की जगह पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर लेकर जाया गया था. वहीं राहुल के टीम से जुड़ने के बाद सैमसन वापस आ गए थे.


संजू सैमसन के फॉर्म और रिकॉर्ड को देखते हुए उनका टीम में चयन ना होना सभी के लिए हैरानी भरा जरूर है. वहीं सूर्यकुमार यादव के चयन पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं जिनका वनडे में अब तक बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. हालांकि सूर्या आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल है.



अश्विन की हुई वनडे टीम में वापसी


इस वनडे सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी देखने को मिली है. वह लगभग 21 महीने के बाद 50 ओवर फॉर्मेट टीम में शामिल किए गए हैं. अब इस फैसले से यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


Asian Games Cricket Schedule: एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेगी टीम इंडिया, पढ़ें पूरा शेड्यूल