IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर फिट, पहले मैच में प्लेइंग 11 का होंगे हिस्सा
India vs Australia: एशिया कप 2023 में ग्रुप मुकाबलों के बाद अनफिट होने वाले श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर इस समय सभी की नजरें टिकी हुई हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला वनडे खेल सकते हैं.
IND vs AUS, ODI Series 2023: एशिया कप 2023 के खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों से पीठ में ऐंठन की समस्या से बाहर रहने वाले अय्यर की फिटनेस पर इस समय सभी की नजरें बनी हुई हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के ठीक बाद वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. ऐसे में अय्यर की फिटनेस को परखने के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है. हालांकि इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक ऑफीशियल ने उन्हें अपने बयान में बताया कि अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और सीरीज के पहले वनडे मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं.
बीसीसीआई के एक ऑफीशियल ने अपने बयान में अय्यर की फिटनेस को लेकर बताया कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अय्यर अपनी पीठ में ऐंठन की समस्या से अब पूरी तरह उबर चुके हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट पर अब यह फैसला है कि वह उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करती है या नहीं. अय्यर का सीरीज शुरू होने से पहले एक फिटनेस टेस्ट होगा और यदि वह उसमें फिट घोषित होते हैं तो पहले वनडे में खेलते हुए दिख सकते हैं.
कप्तान रोहित ने भी अय्यर को बताया पूरी तरह फिट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का एलान करने के बाद प्रेस वार्ता में श्रेयस अय्यर को लेकर पूछे गए सवाल पर बताया कि उनकी फिटनेस को लेकर किसी तरह की कोई चिंता नहीं है वह 99 फीसदी तक पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने नेट्स पर लंबी बैटिंग और उसके बाद फील्डिंग का अभ्यास किया. इससे मैं कह सकता हूं कि हमें उनकी फिटनेस को लेकर किसी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 24 और 27 सितंबर को इंदौर और राजकोट के मैदान पर भिड़ेंगी.
यह भी पढ़ें...
Sanju Samson: क्या संजू सैमसन के लिए बंद हो गए टीम इंडिया के दरवाज़े? अब क्या है आगे का रास्ता