IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार, कहा- ‘मैं बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार’
Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हो रही है.
![IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार, कहा- ‘मैं बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार’ IND vs AUS ODI Series before one day series mitchell marsh said i am confident in myself to play as a batter IND vs AUS ODI Series: वनडे सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार, कहा- ‘मैं बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/852b232abab9e457af3e78765e2a42d31677250958918127_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia, Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल चार टेस्ट मैचों (बॉर्डर-गावस्कर) की सीरीज खेली जा रही है. वहीं इस सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श की टीम में एंट्री हुई है. वहीं अब लंबे समय बाद टीम वापसी करने वाले मिचेल मार्श ने इस सीरीज के पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
मिचेल मार्श ने कहा मैं पूरी तरह से तैयार
मिचेल मार्श ने वनडे सीरीज से पहले कहा कि ‘मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए अपने आप में आश्वस्त हूं, लेकिन मुझे हमेशा एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना पसंद है. गेंदबाजी मुझे हर समय खेल में रहने की अनुमति देती है और हम जानते हैं कि आपके पास ऑलराउंडर होना कितना महत्वपूर्ण है. जब तक संभव हो मैं एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना जारी रखूंगा, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में खेलना अच्छा है’.
मिचेल मार्श आगे कहा कि ‘मैंने अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं की है और अगले कुछ हफ्तों में गेंदबाजी को लेकर देखेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उनके लिए एक बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए शानदार मौका है’. मार्श ने आगे एशेज सीरीज के बारे में कहा कि ‘वास्तव में यह एक बड़ा साल है और वह ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद करते हैं’.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
ऐसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा. तीनों मुकाबले डे-नाइट रहेंगे यानी दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)