IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-विराट वनडे में मचाते हैं धमाल, भारत के विश्व कप ओपनर में हो सकते हैं अहम
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के लिए पहला मैच होगा.
Rohit Sharma and Virat Kohli's Record Against Australia: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप का पहला मुकाबला होगा, जो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज़ विराट कोहली टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ों का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है.
दोनों ही भारतीय बल्लेबाज़ों ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 से ज़्यादा के औसत से रन स्कोर किए हैं. रोहित शर्मा अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 जबकि विराट कोहली 47 एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं. रोहित शर्मा ने 43 पारियों में 59.79 के औसत से 2332 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 209 रनों का रहा है. भारतीय कप्तान ने इस बीच 187 चौके और 84 छक्के लगाए हैं.
वहीं विराट कोहली ने 45 पारियों में 53.04 की औसत से 2228 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 12 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 123 रनों का रहा है. इस बीच कोहली ने 197 चौके और 25 छक्के लगाए हैं.
गज़ब के हैं कोहली और रोहित के वनडे आंकड़े
विराट कोहली अब तक 281 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 269 पारियों में उन्होंने 57.38 के औसत से 13083 रन बना लिए हैं, जिसमें 47 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका हाईस्कोर 183 रनों का है.
रोहित शर्मा अब तक 251 एकदिवसी मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 243 पारियों में उन्होंने 48.85 की औसत से 10112 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 30 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में रोहित का हाई स्कोर 264 रनों का रहा है.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस.
ये भी पढ़ें...
SA vs SL: वर्ल्ड कप में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत, श्रीलंका को बुरी तरह दी शिकस्त