Pat Cummins Mother Passed Away: ऑस्ट्रेलिया के क्प्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है. बीती रात कमिंस की मां ने अंतिम सांस ली. उनकी मां के निधन पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. भारत के खिलाफ अहमादाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों को यह जानकारी टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने दी. स्तन कैंसर की वजह से पैट कमिंस की मां मारिया का असमय निधन हो गया. 


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया दुख


पैट कमिंस की मां के निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गहरा दुख जताया है. बोर्ड ने अपने बयान में लिखा. मारिया कमिंस के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. 
'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं' पैट कमिंस की मां को सम्मान देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. 


सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटे कमिंस


पैट कमिंस ने नागपुर और दिल्ली में खेल गए 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. तीसरे टेस्ट से पहले उनकी मां की तबियत ज्यादा बिगड़ गई. मां की देखरेख करने के लिए वह सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए. उनकी कप्तानी में पहले दे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी. वहीं इंदौर टेस्ट में कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी करते हुए भारत पर 9 विकेट से जीत दर्ज की. 


भारत के लिए चौथा टेस्ट अहम


अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट भारत के लिए अहम है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करना है तो उसे अहमदाबाद टेस्ट जीतना ही होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को सीरीज में कम से कम 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करना जरूरी है. अगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती तो उसके फाइनल में जाने की राह मुश्किल हो जाएगी. फिर उसे न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करना होगा.






यह भी पढ़ें : PSL 2023: कमेंटेटर ने की हसन अली की वाइफ की खूबसूरती की तारीफ, जानें अब क्यों हो रहे हैं ट्रोल