Glenn Maxwell's Wife Vini Raman: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की करारी और लगभग एकतरफा हार देखकर फैंस बौखला गए हैं. अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया के ज़रिए उल्टा सीधा कहना और गालियां देना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ की पत्नी ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपना दुख साझा किया है. 


मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भारतीय मूल की ज़रूर हैं, लेकिन उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हआ था और वो ऑस्ट्रेलिया में ही पली-बढ़ी हैं. वहीं विनी रमन ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद इंस्टाग्राम के ज़रिए एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने नफरत भरे मैसेज की बात की. 


उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए लिखा, “सभी नफरत भरे और बेकार मैसेज को संकेत दें. अच्छे से रहिए...” उन्होंने आगे लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि ये कहना पड़ रहा है लेकिन आप भारतीय हो सकते हैं और उस देश को सपोर्ट कर सकते हैं जहां बढ़े हुए हैं और ज़्यादा ज़रूरी उस टीम को जिसमें आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं.” उन्होंने अपने हेटर्स को कहा, “शांत रहिए और अपने इस गुस्से को दुनिया के ज़रूरी मुद्दों की तरफ मोड़िए.”






बता दें कि मैक्सवेल और विनी रमन ने एक दूसरे को करीब पांच सालों तक डेट करने के बाद मार्च, 2022 में शादी की थी. विनी भारत के तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. ऐसे में पहले मैक्सवेल और विनी ने पहले ईसाई और फिर तमिल रिती-रिवाजों के मुताबिक शादी की थी. 


बुरी तरह हारी भारतीय टीम, मैक्सवेल ने खेला विनिंग शॉट


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 पर ऑलआउट हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए विनिंग शॉट मैक्सवेल ने ही लगाया था. 


 


ये भी पढे़ं...


PM Modi With Mohammed Shami: फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को लगाया गले, सामने आई ड्रेसिंग रूम की खास तस्वीर