IND vs AUS Perth Test: शुभमन गिल का अंगूठा फ्रैक्चर, टीम इंडिया इस खिलाड़ी को दे सकती है डेब्यू का मौका
Shubman Gill IND vs AUS: शुभमन गिल की चोट काफी गंभीर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. गिल की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है.
Shubman Gill Update IND vs AUS: शुभमन गिल की चोट पर बड़ी जानकारी सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. लिहाजा उनकी चोट काफी गंभीर है. गिल का पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दे सकती है.
दरअसल शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे. उनके साथ टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ी भी मौजूद थे. गिल शनिवार को एक कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए. वे इसके बाद मैदान से बाहर हो गए और वापस नहीं आए. शुभमन को स्कैनिंग के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. टाइम्स इंडिया की एक खबर के मुताबिक गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है. उनका पर्थ टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है.
गिल की गैरमौजूदगी में अभिमन्यु को मिल सकता है डेब्यू का मौका -
टीम इंडिया के लिए शुभमन नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं. अगर वे पर्थ टेस्ट से पहले फिट नहीं हुए तो अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वे अभी ऑस्ट्रेलिया में ही हैं और इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. अभिमन्यु का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन अभी तक टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 7674 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में 3847 रन बना चुके हैं.
देवदत्त पडिक्कल पर भी होगी नजर -
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में ही रोक सकती है. वे मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. देवदत्त प्रैक्टिस के दौरान लय में दिखे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक मैच में 88 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं इसी मैच की एक पारी में 36 रन बनाए थे. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
यह भी पढ़ें : Rohit Ritika Baby Boy: बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल