IND Vs AUS: पिंक बॉल के साथ बेहद खतरनाक हो जाते हैं स्टार्क, वीडियो में देखें कैसे झटकते हैं विकेट
IND Vs AUS: डे नाइट टेस्ट मैच में लाल की बजाए पिंक बॉल का इस्तेमाल होता है. पिंक बॉल टेस्ट में स्टार्क की गेंदबाजी का कोई जबाव नहीं है और वह इस गेंद के साथ दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया को मात देने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्टार ओपनर डेविड वार्नर की चोट से भी परेशान है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को हालांकि टी20 सीरीज के दो मुकाबले नहीं खेलने वाले मिशेल स्टार्क की वापसी से बड़ी राहत मिली है.
एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने डे नाइट टेस्ट से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज होगा. चूंकि डे नाइट टेस्ट में लाल की बजाए पिंक बॉल का इस्तेमाल होता है इसलिए ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क का वापस टीम के साथ जुड़ना बेहद ही अहम माना जा रहा है.
पिंक बॉल से बेमिसाल हो जाते हैं स्टार्क
वैसे तो स्टार्क लिमिटिड ओवर सीरीज में खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए, पर पिंक बॉल टेस्ट में उनसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. पिंक बॉल के इतिहास में स्टार्क दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं. स्टार्क ने अब तक 7 डे नाइट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 19.23 के औसत से 42 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा स्टार्क पिंक बॉल से तीन घरेलू मैच खेलते हुए 17 विकेट हासिल कर चुके हैं.
स्टार्क के आंकड़ें बयां करते हैं कि उन्होंने पिंक बॉल से खेले गए हर टेस्ट में औसत 6 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क को पिंक बॉल से काफी ज्यादा स्विंग हासिल होता है और इसी वजह से डे नाइट टेस्ट में उन्हें मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज के तौर पर जाना जाता है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के पिंक बॉल से लिए गए हर विकेट का वीडियो डे नाइट टेस्ट से पहले जारी किया गया है. स्टार्क के इस वीडियो को टीम इंडिया को मिली चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुलझाया ओपनिंग का मुद्दा, ऐसी होगी Playing 11