India vs Australia: वर्ल्ड खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 सीरीज चल रही थी. यह सीरीज खत्म हो चुकी है, और भारत ने इसमें 4-1 से जीत हासिल की है. इस सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरू में खेला गया था, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंत में भारत में हारी हुई बाजी जीत ली, और ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर तो कब्जा किया ही, लेकिन साथ ही साथ एक नया हीरा भी तलाश लिया है, जो निश्चित तौर पर अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में काफी काम आ सकता है.


रवि बिश्नोई को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज


दरअसल, टीम इंडिया के युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. उन्होंने इस सीरीज के 5 मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए, और लगभग सभी मैचों में अपनी गेंदबाजी का इंपैक्ट छोड़ा, जिससे टीम इंडिया को जीत पाने में कामयाबी हासिल हुई. पांचवें और आखिरी टी20 मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहले ओवर में ही चौकों की झड़ी लगा दी थी.


उन्होंने टीम इंडिया द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को काफी तेज शुरुआत दिलाई और महज 17 गेंदों में 28 रन बना चुके थे, लेकिन रवि बिश्नोई द्वारा डाली गई 18वीं गेंद उनके लिए घातक साबित हुई, और वह बोल्ड हो गए. बिश्नोई के इस विकेट ने टीम को इंडिया को मैच में वापसी कराई, और जीत की नई उम्मीद भी दिलाई. इस मैच में बिश्नोई ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.


साउथ अफ्रीका की चुनौती के लिए तैयार बिश्नोई


रवि बिश्नोई ने इस सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत रविचंद्रन अश्विन के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वह भारत के लिए किसी एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने के मामले में अश्विन के बराबर आ गए हैं. यह उनके लिए एक कमाल की उपलब्धि है. बिश्नोई ने प्लेयर ऑफ द सीरीज पाने के बाद कहा कि, "पहले मैच में मैंने गेंदबाजी नहीं की थी. मैंने सिर्फ अपनी योजनाओं पर ध्यान दिया. मेरी योजना साधारण थी कि सिर्फ स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करनी है. इसके अलावा बिश्नोई ने आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के बारे में कहा कि, वहां एक अलग विकेट होगा, एक अलग चैलेंज होगा. मैं उन परिस्थितियों में जितना जल्दी हो सके, ढ़लने की कोशिश करूंगा." 


यह भी पढ़ें: पाचंवें टी20 में भारत ने जीती हारी हुई बाजी, गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के मुंह से छीनी जीत