IND vs AUS, R Ashwin Bowling Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर दोनों मुकाबले अपने नाम किए. वहीं कंगारू टीम ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में टीम इंडिया को पटखनी दी. ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाला आखिरी मैच काफी निर्णायक हो गया है. वहीं इस मैच में भारत के दिग्गज स्पिनर आऱ अश्विन अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
अनिल कुंबले का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन
भारत के दिग्ग्ज स्पिनर आर अश्विन इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच सकते हैं. दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले 111 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक 107 विकेट ले चुके हैं. ऐसे अहमदाबाद टेस्ट में अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह अनिल कुंबले को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन 113 विकेट लिए हैं.
इस सीरीज में ले चुके हैं 18 विकेट
आर अश्विन मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट, दिल्ली में 6 विकेट और इंदौर में 4 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा ही लग रहा है कि वह अहमदाबाज में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान करेंगे और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी
ऑस्ट्रेलिया: ख्वाजा/रेनशॉ, हेड, लैबसचेन, स्टीव स्मिथ, हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी