IND vs AUS: क्रिकेट के मैदान पर अगर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे हों तो सिर्फ स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज ही नहीं बल्कि नॉन-स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज भी खतरे में रहता है. अश्विन नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को मांकडिंग के जरिए कभी भी आउट कर सकते हैं. इसी चीज का डर आज ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी लगा, जिसपर विराट कोहली अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उनका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


जब अश्विन ने किया एक मजाक


दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने मैदान पर एक ऐसा कारनामा किया, जिसने मांकडिंग की चर्चा को एक बार सुर्खियों में ला दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 15वां ओवर अश्विन डाल रहे थे. पांचवी गेंद पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने गेंद फेंकने से पहले ही पैडल स्वीप करने का मन बना लिया था और अश्विन ने यह भांप लिया और गेंद हाथ से छोड़ी ही नहीं. 


अश्विन के ऐसा करने पर स्ट्राइक पर मौजूद मार्नस से ज्यादा डर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद स्मिथ को लग गया, कि कहीं वो मांकडिंग के जरिए रन आउट ना हो जाएं. स्मिथ तेजी से लौटे और क्रीज में वापस गए. इस घटना के बाद अश्विन, मार्नस, स्मिथ और विराट समेत मैदान पर मौजूद तमाम खिलाड़ी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए. विराट तो खिलखिलाकर हंसे और अश्विन के लिए जोर-जोर से ताली बजाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 



जडेजा के आगे बेबश हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज


बता दें कि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी एक बार फिर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. उन्होंने 68 रनों तक सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे, लेकिन 113 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. भारत ने कुछ ही देर में 114 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से मैच जीत लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम भी 262 रनों तक ही पहुंच पाई थी. इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया और लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता.


ह भी पढ़ें:


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में लगातार दूसरी हार से परेशान हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, दिल्ली टेस्ट के बाद बल्लेबाजों को दी ये नसीहत