IND Vs AUS: विराट कोहली की अनुपस्थिति में अंजिक्य रहाणे ने शानदार तरीके से टीम इंडिया की कमान संभालते हुए मेलबर्न टेस्ट में 8 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के बाद दिग्गज खिलाड़ी भी रहाणे की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ईयान चैपल ने तो यहां तक कह दिया है रहाणे का जन्म टीम की अगुवाई करने के लिए हुआ है.


ईयान चैपल ने कहा है कि अंजिक्य रहाणे बहादुर, स्मार्ट और शांत खिलाड़ी हैं. चैपल ने कहा, "इसमें कोई हैरानी नहीं है कि रहाणे ने एमसीजी में टीम की शानदार कप्तानी की. उन्होंने 2017 में धर्मशाला में कप्तानी की थी. कह सकते हैं कि यह खिलाड़ी क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के लिए ही पैदा हुआ है."


चैपल ने आगे लिखा, "2017 में धर्मशाला में हुए मैच में और एमसीजी में हुए मैच में काफी समानताएं हैं. पहली तो यह कि यह मैच दो बेहतरीन प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच था और इसके बाद पहली पारी में निचले क्रम में अहम योगदान दिया और अंतत: रहाणे ने आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की और टीम को विजयी टोटल की तरफ ले गए."


शांत रहते हैं रहाणे


रहाणे ने एमसीजी में पहली पारी में शानदार शतक जमाया था और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए थे. चैपल ने लिखा, "एक कप्तान के तौर पर यह रहाणे की सफलता का हिस्सा है, वह बहादुर और चतुर हैं. दो अहम खूबियों के अलावा उनकी नेतृत्व क्षमता में काफी कुछ है. जब चीजें उनके हाथ से निकलने लगती हैं तो वह शांत रहते हैं."


बता दें कि पहले टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में रहाणे के शतक की बदौलत टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने में कामयाब रही.


IND Vs AUS: मेलबर्न में हुई तेज बारिश, टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द किया गया