IND Vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की तीसरे टेस्ट में वापसी हुई है. इसके साथ ही अंजिक्या रहाणे ने बताया है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी तीसरे टेस्ट में स्टार ओपनर डेविड वार्नर की वापसी होने जा रही है.
मैच से एक दिन पहले ही रहाणे ने रोहित शर्मा के ओपनर की भूमिका में खेलने की पुष्टि की. रहाणे ने कहा, ''रोहित शर्मा नेट्स पर शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. बेहतरीन तरीके से रोहित शर्मा ने शॉट्स खेले हैं. रोहित की वापसी बिल्कुल तय है. वह हमारे लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए अब भी वह उसी भूमिका में खेलते हुए ही दिखाई देंगे.''
शुभमन गिल ने बतौर ओपनर मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया. पहले ही टेस्ट में गिल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ अच्छे शॉट लगाकर सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे. रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल के साथ ही ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे.
मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा है. पिछली चार पारियों में मयंक अग्रवाल का उच्च स्कोर 17 रन रहा है. तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के खेलने की भी संभावना थी, लेकिन वह चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए. हनुमा विहारी मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई देंगे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी होंगे बदलाव
ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी तीसरे टेस्ट के लिए एक से ज्यादा बदलाव होना तय है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पेन ने पहले ही साफ कर दिया है कि तीसरे टेस्ट के लिए डेविड वार्नर की टीम में वापसी होगी.
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर के साथ विल पुकोवस्की को मौका दे सकती है. विल पुकोवस्की के डेब्यू करने की स्थिति में मैथ्यू वेड या ट्रेविस हेड में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. अधिक संभावना है कि हेड ही बाहर बैठेंगे क्योंकि वह भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अब तक कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.
IND Vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने किया Playing 11 का एलान, नवदीप सैनी करेंगे डेब्यू