IND vs AUS: 'अगर आपके पास 6 फिट 4 इंच का गेंदबाज है तो बताइए..., पत्रकार के सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ का पलटवार
Rahul Dravid: हाल ही में राहुल द्रविड़ ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की उपयोगिता के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने अपने शानदार जवाब के जरिए एक पत्रकार को चुप कर दिया था.
Rahul Dravid On Left Hand Pacer: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुर्लभ होते हैं. जहीर खान के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम में कुछ बाएं हाथ के फास्ट बॉलर आए लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. मौजूदा समय में टीम इंडिया में अर्शदीप एक ऐसे गेंदबाज हैं जो बाएं हाथ से फॉस्ट बॉलिंग करते हैं. लेकिन उन्हें अभी अपने आप को साबित करना बाकी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले बाएं हाथ के सीमर की कमी से संबंधित सवाल हेड कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया. इस दौरान एक पत्रकार ने शाहीन अफरीदी और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों का नाम लिाय. जिसके बाद द्रविड़ ने शानदार जवाब देकर पत्रकार की बोलती बंद कर दी.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बाएं हाथ के गेंदबाज के पास काफी वैरिएशन होती है. आप जहीर खान का नाम भूल गए. लेकिन चयनकर्ता और मैनेजमेंट इन प्रतिभाओं पर जरूर नजर रखते हैं. अर्शदीप सिंह ने हाल के एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह रणजी ट्रॉफी में भी खेले, जहाँ उन्होंने 4-5 विकेट लिए. उन्होंने इस विषय की गहराई में जाते हुए स्वीकार किया कि चयनकर्ता हमेशा ऐसी प्रतिभा की तलाश में रहते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि केवल बाएं हाथ से बॉलिंग करने वाले तेज गेंदबाज होने से उस खिलाड़ी को सीनियर टीम में जगह नहीं मिल जाएगी.
द्रविड़ ने पत्रकार की बोलती बंद की
इस दौरान एक पत्रकार ने द्रविड़ की बातचीत को बाधित किया और बताया कि कैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. इस पर राहुल द्रविड़ ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शानदार जवाब दिया. उन्होंने कहा. अगर आप के पास 6 फिट 4 इंच का बॉलर है तो मुझे बताइए. आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया. लेकिन भारत में ऐसा गेंदबाज मिलना मुश्किल है जो 6 फीट 5 इंच को हो और बाएं हाथ से बॉलिंग करता है. द्रविड़ के इस जवाब के बाद पत्रकार की बोलती बंद हो गई.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप विवाद पर पाकिस्तान के दिग्गज बोले- 'बीसीसीआई के आगे आईसीसी कुछ भी नहीं कर पाएगा'