टीम इंडिया फिलहाल दो महीने लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया के अभियान के शुरुआत 27 नवंबर के खेले जाने वाले वनडे मैच से होगी. लेकिन सबकी नज़रें 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट की सीरीज पर है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया है. रवि शास्त्री ने पहली बार पिता बनने जा रहे विराट कोहली के इस फैसले को सही ठहराया है.
कोच रवि शास्त्री ने माना है कि टीम को विराट कोहली की कमी जरूर महसूस होगी. उन्होंने कहा, ''विराट कोहली का फैसला सही है. जाहिर तौर पर टीम को उनकी कमी महसूस होगी क्योंकि वह एक बेहतरीन कप्तान और खिलाड़ी हैं.''
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं. विराट कोहली की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए बीसीसीआई ने उन्हें पेटरनीटी लीव देने का फैसला लिया है. रवि शास्त्री ने कहा, ''जिंदगी में ऐसा समय फिर नहीं मिलता है. विराट कोहली के पास वापस जाने का मौका है और वह बेहद खुश हैं.''
कोच का मानना है कि युवा खिलाड़ियों के लिए यह मौका अहम साबित हो सकता है. रवि शास्त्री ने कहा, ''पिछले 5-6 साल में इंडिया की टीम कहां पहुंच गई है. विराट कोहली की इस सफर में सबसे अहम भूमिका रही है. कोहली को मिस किया जाएगा. लेकिन टीम में युवा खिलाड़ी हैं जो कि इस कमी को पूरा करने का माद्दा रखते हैं.''
बता दें कि विराट कोहली 27 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज भी खेलेंगे. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पाक टीम को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण मिले
डेविड वार्नर का चौंकाने वाला फैसला, पॉपुलर T20 लीग को कहा अलविदा