कोच रवि शास्त्री ने रहाणे को जमकर सराहा, कहा- विराट को भी मिलना चाहिए क्रेडिट
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से मात दी है. ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने की बुनियाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2018-19 के दौरे पर रखी थी.
IND Vs AUS: टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इंडियन टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराने में कामयाब हुई है. लेकिन विराट कोहली की अनुपस्थिति और खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने के बीच इंडिया के लिए यह दौरा आसान नहीं था. कोच रवि शास्त्री ने भी इस सीरीज को भारतीय टीम के लिए अब तक का सबसे मुश्किल दौरा करार दिया है. शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली ने टीम इंडिया में आत्मविश्वास जगाया है और उसकी बदौलत ही यह जीत हासिल हुई है.
कोहली एडिलेड में मिली पहले टेस्ट मैच की हार के बाद स्वदेश लौट गए थे. उनके जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कमान संभाली और भारत को 2-1 से सीरीज में जीत दिला दी. इससे पहले, 2018-19 में भी कोहली की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को उसके घर में ही 2-1 से हराया था. शास्त्री ने कहा, "यह अब तक का सबसे कठिन दौरा था. कई सारे खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद हम कोविड और क्वारंटीन में खेल रहे हैं. इसलिए इससे बढ़कर कुछ नहीं."
टीम इंडिया के कोच ने आगे कहा, "आपको विराट कोहली को अवश्य इसका श्रेय देना चाहिए. वह यहां नहीं हैं. वह स्वदेश लौट चुके हैं. कोहली हमारे साथ नहीं थे, पर वह हमेशा हमारे साथ हैं. कोहली का कैरेक्टर नहीं रहने पर भी दिखा."
रहाणे की जमकर तारीफ की
कोच ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ की. उन्होंने कहा, "रहाणे ने भी उसी तरह अपने काम को अंजाम दिया, जिस तरह से कोहली ने किया है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था और अंतिम टेस्ट के शुरू होने से पहले हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. भारत ने पिछली बार भी आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराया था. लेकिन इस अंतिम टेस्ट में कोई भी गेंदबाज नहीं था, जो उस दौरे पर टीम के साथ थे. इसलिए खुद पर आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण था."
शास्त्री का कहना है कि सिर्फ तीन टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया को दो बार ऑलआउट करना आसान नहीं था. लेकिन कोच ने माना कि ऐसा सिर्फ अंजिक्या रहाणे की कप्तानी के कारण की मुमकिन हो पाया है.
IND vs AUS: टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हुए ये मजेदार मीम्स, आप भी देखें