IND vs AUS: अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में 31वीं बार खोला पंजा, इस रिकॉर्ड लिस्ट में हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे
IND vs AUS: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी का कमाल नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिला, जब उन्होंने अकेले आधी कंगारू टीम को पवेलियन भेज दिया.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने नागपुर के मैदान में कंगारू टीम को पारी और 132 रनों से मात देने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने अपनी 12 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 37 रन देते हुए आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेजने का काम किया.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 31वीं बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए. वहीं अब वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने के मामले में पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड से 4 कदम दूर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों के पास दूसरी पारी के दौरान अश्विन की घूमती हुई गेंदों का किसी तरह का जवाब नहीं था.
वहीं अश्विन अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह से आगे निकल चुके हैं, जिसमें हरभजन के नाम पर जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 95 विकेट दर्ज हैं. वहीं अश्विन के नाम अब 97 विकेट हो चुके हैं. इसके अलावा अश्विन अब भारत में एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट के लेने के मामले में भी अनिल कुंबले की बराबरी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने यह कारनामा 25 बार किया है.
भारतीय टीम का दिखा नागपुर टेस्ट में एकतरफा प्रदर्शन
नागपुर टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए भारतीय टीम लगातार खेल के तीनों दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पूरी तरह से हावी दिखी. पहले दिन ही जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम की पहली पारी को 177 रनों पर समेट दिया था. वहीं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के शतक के साथ जडेजा और अक्षर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाने के साथ 223 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों पर इसका दबाव साफतौर पर देखने को मिला और पूरी टीम सिर्फ एक सत्र में 91 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से जहां अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए वहीं जडेजा और शमी ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़े...