IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होगा. इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जिस एक गेंदबाज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, वह कोई और नहीं बल्कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. भारत आने के बाद कंगारू टीम ने अलूर में अश्विन के खतरे से निपटने के लिए उन्हीं के जैसे एक्शन वाले गेंदबाज महेश पिथिया के सामने नेट्स पर जमकर अभ्यास भी किया है.
रविचंद्रन अश्विन को भारतीय हालात में खेलना किसी भी टीम के लिए पिछले एक दशक में काफी मुश्किल भरा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम तो पहले स्थान पर आती है. साल 2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज खेली थी तो उस दौरान अश्विन ने 4 मुकाबलों में 27.38 के औसत से कुल 21 विकेट अपने नाम किए थे.
अश्विन की गेंदों का सामना करना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारतीय पिचों पर कभी भी आसान काम नहीं रहा है. इसी कारण अश्विन ने अभी तक अपने करियर में सर्वाधिक विकेट टेस्ट फॉर्मेट में किसी एक टीम के खिलाफ लिए हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया ही है. कंगारू टीम के खिलाफ अश्विन ने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 31.48 के औसत से कुल 89 विकेट दर्ज हैं.
वहीं घरेलू हालात में अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 23.16 के औसत से कुल 50 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. इसके अलावा अश्विन बल्लेबाजी में भी काफी शानदार योगदान निचलेक्रम में देते हुए नजर आए हैं और अब तक वह टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं.
स्मिथ और वॉर्नर के लिए बनेंगे अश्विन बड़ा खतरा
कंगारू टीम के बल्लेबाजी क्रम को देखा जाए तो मार्नश लाबुशेन के अलावा स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर भी टीम की बल्लेबाजी काफी कुछ निर्भर करने वाली है. ऐसे में इन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन टीम को टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान दे सकता है. हालांकि स्मिथ और वॉर्नर का अश्विन के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर नहीं है.
स्मिथ ने अब तक 6 बार अपना विकेट अश्विन की गेंद पर गंवा दिया है, इसमें से 5 बार वह कैच आउट हुए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर की बात की जाए तो वह 10 बार अश्विन की गेंदों का शिकार हुए हैं. वॉर्नर को अब तक अश्विन 5 बार एलबीडब्ल्यू आउट कर चुके हैं. मार्नश लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा भी 2-2 बार अश्विन की गेंदों पर अब तक आउट हुए हैं.
बता दें कि मौजूदा समय में अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. अश्विन ने अब तक खेले 88 टेस्ट मैचों में 24.3 के औसत से कुल 449 विकेट अपने नाम किए हैं जिसमें वह अब तक 30 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़े...