India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त होने पर भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के अपनी पहली पारी में 36 रन बना लिए थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 480 के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसमें उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की शानदार पारी खेली.


दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कंगारू टीम की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कैमरून ग्रीन की तारीफ करते हुए उन्हें पीढ़ी में एक बार आने वाला क्रिकेट खिलाड़ी बताया. ग्रीन ने ना सिर्फ 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली बल्कि उस्मान ख्वाजा के साथ 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.


रविचंद्रन अश्विन ने पत्रकारों से बात करते हुए कैमरून ग्रीन को लेकर कहा कि आपने शायद आईपीएल ऑक्शन देखा होगा जिसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि कैमरून ग्रीन को भारतीय क्रिकेट में किस तरह की तवज्जो दी जा रही है. मुझे लगता है कि वह एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं जो लंबे कद के होने के साथ गेंद पर काफी तेजी के साथ प्रहार करते हैं. मुझे लगता है ग्रीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी पीढ़ी में एक बार आने वाले खिलाड़ी हैं.


अश्विन ने आगे कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ग्रीन जैसे खिलाड़ी को बचाने के लिए काफी काम किया जाता है. भारत इस मामले में बाकियों से काफी अलग है. हम ऐसे खिलाड़ियों को अधिक समय के लिए नहीं बचाते हैं. भारत आपको प्रदर्शन करना ही होता है नहीं तो आप गायब हो जायेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मेहनत की जाती है.


भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में रखा था पहला कदम


कैमरून ग्रीन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला था. अब तक 20 टेस्ट मैच खेल चुके ग्रीन ने 37.64 के औसत से कुल 941 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतकीय पारियों के साथ 1 शतकीय पारी भी दर्ज है.


यह भी पढ़े...


SA vs WI, 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने बनाई मजबूत पकड़, मैच के तीसरे दिन मिली 356 रनों की बढ़त