India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी टेस्ट मुकाबला इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का एक अलग ही रूप देखने को मिला जिसमें वह अंपायर की भूमिका को निभाते हुए नजर आए.
दूसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन था. इसके बाद पहले सत्र में कंगारू टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जहां भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट लेने क मौका नहीं दिया वहीं स्कोर को भी 347 रनों तक पहुंचा दिया.
इसी दौरान रवींद्र जडेजा का जो एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, उसमें वह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को आउट देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने अपनी एक गेंद पर ग्रीन के खिलाफ LBW की अपील की थी लेकिन उसे उस समय मैदानी अंपायर ने नकार दिया और जडेजा इसी दौरान मजाकिया अंदाज में आउट देते हुए नजर आए.
उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने खेली शानदार पारियां
अहमदाबाद टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर पहले बैटिंग करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक जहां टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाए थे, तो वहीं उस्मान ख्वाजा ने अपना शतक पूरा कर लिया था.
दूसरे दिन के खेल में कैमरून ग्रीन ने अपना शतक पूरा करने के साथ टीम की स्थिति को बेहद मजबूत करने का प्रयास किया. कैमरून ग्रीन के बल्ले से जहां 114 रनों की पारी देखने को मिली वहीं उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों का सामना करने के साथ 180 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
यह भी पढ़े...
WPL 2023: जेमिमा ने पकड़ा महिला प्रीमियर लीग का सबसे बेहतरीन कैच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल