Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच सौ विकेट पूरे करने और 5000 हजार रन बनाने वाले भारत की दुसरे क्रिकेटर हैं. इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी कर ली.
ट्रेविस हेड को आउट कर बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की दूसरा ओवर रवींद्र जडेजा फेंकने आए. इस दौरन उनके सामने कंगारू बैटर ट्रेविस हेड थे. हेड ने जडेजा के ओवर की चौथी गेंद को खेलना चाहा. इस दौरान उन्होंने गेंद की लाइन मिस की. जिसकी वजह से गेंद उनके पैड पर लगी. जडेजा ने अपील की और अंपायर ने ट्रेविस हेड को आउट दे दिया. इस तरह रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 500वां विकेट पूरा किया.
जडेजा अब तक भारत के लिए 171 वनडे, और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जबकि नागपुर में वह अपने करियर का 63वां टेस्ट खेल रहे हैं. वहीं जडेजा के अंतरराष्ट्रीय विकेटों की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 260 (इंदौर टेस्ट की पहली पारी तक) विकेट लिए हैं. वहीं एकदिवसीय क्रिकेट उनके नाम 189 और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट दर्ज हैं. इससे पहले भारत की तरफ से कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट और 5000 रन पूरा करने का डबल बनया था.
बेहतरीन बॉलिंग कर रहे जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम में जड्डू के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा मौजूदा समय में शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट लिए थे. वहीं दिल्ली में जडेजा 10 विकेट चटकाने में सफल रहे. इस दौरान दोनों मुकाबलों में वह बढ़िया बॉलिंग की. इन दोनों मैचों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो जड़ेजा अब तक 18 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: क्यों सवालों के घेरे में आई इंदौर की पिच? जानिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने क्या कहा