IND vs AUS: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा जिसमें रवींद्र जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों के स्कोर पर समेट दिया. कंगारू टीम के सबसे अहम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर सके और 37 रनों के निजी स्कोर पर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए.


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. वहीं इसके बाद अगले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को मोहम्मद शमी को बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी.


यहां से मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने पहले सत्र में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. इसके बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के साथ जडेजा ने लाबुशेन का विकेट झटकते हुए इस अहम साझेदारी को तोड़ दिया. जडेजा ने यहां से अपनी फिरकी की जादू दिखाना शुरू किया और पिच पर पूरी तरह से जम चुके स्टीव स्मिथ को भी उन्होंने अपनी अंदर आती हुई शानदार बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.


इसी के साथ रवींद्र जडेजा अब टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ को सर्वाधिक बार बोल्ड करने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, भुवनेश्वर कुमार और रंगना हेराथ ने स्टीव स्मिथ को 2-2 बार बोल्ड किया है. इससे पहले जडेजा ने साल 2013 में दिल्ली टेस्ट और उसके बाद साल 2017 में रांची में खेले गए टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ को बोल्ड आउट किया था.


टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार हासिल किए एक पारी में 5 विकेट


रवींद्र जडेजा अपने घुटने की सर्जरी के बाद लगभग 5 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार तरीके से वापसी की है. उन्होंने इस मैच में मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के अलावा मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोम्ब और टॉड मर्फी का भी विकेट अपने नाम किया. अपनी 22 ओवरों की गेंदबाजी में जडेजा ने जहां 47 रन दिए वहीं 5 विकेट भी हासिल किए. इसी के जडेजा ने टेस्ट फॉर्मेट की एक पारी में 11वीं बार यह कारनामा किया.


 


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: आखिर गेंदबाजी से पहले जडेजा ने अपनी उंगलियों पर क्या लगाया? माइकल वॉन और टिम पेन ने पूछा सवाल