Ravindra Jadeja Record India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया, जिसे भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. उन्हें इस मुकाबले के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. जडेजा शानदार परफॉर्मेंस की वजह से सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.


जडेजा  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने इस मामले में चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है. जडेजा सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. इस टर्नामेंट में जडेजा और पुजारा ने चार-चार बार 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता है. जबकि सचिन इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 5 बार यह खिताब जीता है. स्टीव स्मिथ 3 अवॉर्ड्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने दो पारियों में 96 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 17 विकेट भी झटके हैं. जडेजा इस सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 67.1 ओवरों में 191 रन दिए हैं. जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में कुल 10 विकेट झटके थे. इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्होंने 2 मैचों में 14 विकेट लिए हैं.


बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला था. इसमें टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली में खेला. इसे भारत ने 6 विकेट से जीता. अब तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में और चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : Women's T20 World Cup 2023: भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं ये 3 खिलाड़ी, देखें वर्ल्ड कप में अब तक का परफॉर्मेंस