IND vs AUS: चार विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया- सिडनी की पिच पर क्या थी उनकी रणनीति
रविंद्र जडेजा ने अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा, "विचार दबाव बनाने का था. क्योंकि यह ऐसा विकेट नहीं था, जहां आपको हर ओवर में मौका मिले. इस विकेट पर आप एक ही रफ्तार में सभी गेंदें नहीं फेंक सकते. क्योंकि कोई टर्न नहीं मिल रहा था."
![IND vs AUS: चार विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया- सिडनी की पिच पर क्या थी उनकी रणनीति IND vs AUS: Ravindra Jadeja told what was his strategy on the Sydney pitch india vs australia sydney test IND vs AUS: चार विकेट लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया- सिडनी की पिच पर क्या थी उनकी रणनीति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/05093245/Jadeja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia sydney test: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 338 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्टंप्स के बाद जडेजा ने बताया कि सिडनी की पिच पर उनकी रणनीति क्या थी.
जडेजा ने दूसरे दिन की अपनी योजना के बारे में बात करते हुए कहा, "विचार दबाव बनाने का था. क्योंकि यह ऐसा विकेट नहीं था, जहां आपको हर ओवर में मौका मिले. इस विकेट पर आप एक ही रफ्तार में सभी गेंदें नहीं फेंक सकते. क्योंकि कोई टर्न नहीं मिल रहा था. आपको इन सभी को मिला जुलाकर ‘एंगल्स’ बनाने पड़े."
पिछले कुछ समय से जडेजा बल्ले से भी अहम योगदान कर रहे हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 57 रन की अहम पारी खेली थी और इससे पहले सीमित ओवर की सीरीज़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जडेजा का ध्यान हमेशा हरफनमौला प्रदर्शन करने पर रहा है.
उन्होंने कहा, "पिछले 12-18 महीने से नहीं, बल्कि जबसे मैंने खेलना शुरू किया, तब से मेरी भूमिका यही रही है. जब भी मैं खेलता हूं, मैं खेल के दोनों विभागों में योगदान करने की कोशिश करता हूं और जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने इसमें योगदान किया है. हां, भारत के बाहर, मेरे बल्लेबाजी प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो मिली. मैं ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा हूं, बस हर मिले मौके का फायदा उठाना चाहता हूं."
जडेजा इस सीरीज़ में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा, "ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से मैं और ज्यादा जिम्मेदारी से खेलता हूं और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के साथ खेलने से आप उससे बातचीत करके आत्मविश्वास हासिल करते हो कि हमें क्या करने की जरूरत और क्या नहीं."
जडेजा ने कहा कि साथ ही आपको योजना बनाने और पारी संवारने का काफी समय मिल जाता है. शुरू में अगर मुझे शुरूआत मिल जाये तो मैं लय में खेलता हूं. अगर मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो यह अच्छा है. जब उनसे पूछा गया कि वह किस पोज़ीशन पर खेलना चाहेंगे तो उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ‘‘मुझे बताईये क्या मुझे पारी का आगाज करना चाहिए?’’
यह भी पढ़ें-
IND Vs AUS 3rd Test Day 2, Highlights: ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत, ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का दूसरा दिनट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)