सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपनी खराब विकेटकीपिंग के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को पंत ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोवस्की के दो कैचे छोड़े. पंत की इस खराब विकेटकीपिंग से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग काफी निराश हैं. उन्होंने पंत की आलोचना करते हुए कहा कि इस युवा भारतीय ने अपने डेब्यू के बाद किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं और उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.
पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, "टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से उसने दुनिया में किसी अन्य विकेटकीपर से ज्यादा कैच छोड़े हैं. इससे दिखता है कि उसे अपनी विकेटकीपिंग पर कुछ काम करने की जरूरत है. आज जो दो कैच छूटे, उन्हें लपका जाना चाहिए था, यह बिलकुल सरल बात है."
पोंटिंग ने कहा कि बल्लेबाजों के मुफीद सपाट पिच पर पुकोवस्की और भी खतरनाक साबित हो सकते थे. पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं जिसमें पंत भी शामिल हैं. पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ शायद भाग्यशाली रहा कि पुकोवस्की ने इतने शानदार विकेट पर शतक या दोहरा शतक नहीं जमाया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंत ने पुकोव्सकी के 26 और 32 रन पर बेहद आसान कैच छोड़े थे. इसका फायदा उठाते हुए पुकोव्सकी ने अपने डेब्यू मैच में 62 रनों की शानदार पारी खेली और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन 67* और स्टीव स्मिथ 31* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इससे पहले डेब्यू मैन विल पुकोव्सकी ने भी 62 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो सका. भारत के लिए डेब्यू मैन नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट झटका.
यह भी पढ़ें-
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक बोले- हम आलोचना के हकदार हैं
IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने बताया- क्यों अश्विन पर हावी हो गए स्टीव स्मिथ