Watch: रिंकू सिंह का 'स्विच हिट' सिक्स देखकर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, देखें रायपुर टी20 का वीडियो
India vs Australia: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हरा दिया. रिंकू सिंह ने इस मैच में भारत के लिए शानदार पारी खेली.
![Watch: रिंकू सिंह का 'स्विच हिट' सिक्स देखकर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, देखें रायपुर टी20 का वीडियो IND vs AUS Rinku Singh switch hit six against australia raipur t20 surykumar yadav Watch: रिंकू सिंह का 'स्विच हिट' सिक्स देखकर सूर्यकुमार यादव ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, देखें रायपुर टी20 का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/e6af374fb0965dc58998dc389ecc7f051701505041005344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Australia T20 Match: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. रिंकू ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. रिंकू ने एक छक्का ऐसा जड़ा जिसे देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी खड़े हो गए. सूर्या के साथ-साथ पूरा स्टेडियम रिंकू के लिए तालियां बजा रहा था.
दरअसल पंजाब किंग्स ने रिंकू सिंह के एक छक्के की फोटो शेयर की है. इसमें रिंकू के साथ-साथ सूर्या भी नजर आ रहे हैं. रिंकू का छक्का देखकर सूर्यकुमार यादव खड़े हो गए. उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाई. रिंकू के सिक्स की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कई गई है. फैंस ने वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी दिए हैं.
रायपुर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए. इस दौरान रिंकू ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 37 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 35 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया.
बता दें कि रिंकू सिंह कई मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 9 मैचों की 5 पारियों में 174 रन बनाए हैं. इस दौरान 16 चौके और 11 छक्के लगाए हैं. रिंकू ने 31 आईपीएल मैचों में 725 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.
👈 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐑𝐢𝐧𝐤𝐮 👉
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 1, 2023
SKY's reaction: Same as ours 🤩#INDvAUS #RinkuSingh pic.twitter.com/56kJbTkJpe
SINGH IS KING.#RinkuSinghpic.twitter.com/B4Bbikmz0F
— KnightRidersXtra (@KRxtra) December 1, 2023
यह भी पढ़ें : Watch: रायपुर के चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलियाई फैन ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)