India vs Australia Rishabh Pant Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बैट्मसैन ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वे एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. यहां उनकी सर्जरी की गई थी. पंत की गैरमौजूदगी को लेकर इयान चैपल ने बयान दिया है. चैपल का कहना है कि पंत के टीम इंडिया में न होने उसे नुकसान होगा.


इयान चैपल ने टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, टीम इंडिया को पंत का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा. टीम इंडिया पंत की गैरमौजूदगी में अपनी रन रेट खो सकता है. उनकी आक्रामकता टीम के काम आती है. पंत पर कोई भी आसानी से हावी नहीं हो सकता. इसीलिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ स्ट्राइक रेट भी बनाए रखना होगा. 


उन्होंने नाथन लायन, विराट कोहली, रोहित और चेतेश्वर पुजारा का जिक्र करते हुए कहा, ''कोहली, रोहित और पुजारा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती लायन के खिलाफ खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखने की होगी.'' 


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद 17 फरवरी से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. वहीं 1 मार्च से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में आयोजित होगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के मैच मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे. भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत, ईशान किशन और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बैट्समैन टीम में शामिल किया है. 


यह भी पढ़ें : Virat and Babar: कोहली या बाबर, कौन है बेहतर? पूर्व पाक क्रिकेटर बोले- यह अकरम और शाहीन अफरीदी की तुलना करने जैसा